फिलिंग की जरूरत नहीं, सड़ रहे दांतों को ठीक कर देगी अल्जाइमर की ये दवा
मौजूदा समय में डेंटिस्ट दांत में कैविटी के उपचार में कैल्सियम और सिलिकान आधारित सीमेंट या फिलिंग का इस्तेमाल करते हैं।
खराब दांतों की फिलिंग का तरीका जल्द ही गुजरे जमाने की बात हो सकती है। वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने अल्जाइमर दवा के इस्तेमाल से दांत में स्टेम सेल्स को पुनर्जीवित करने का तरीका ईजाद किया है। इससे सड़ रहे दांतों को स्वभाविक तरीके से ठीक करने में मदद मिल सकती है।
लंदन के किंग्स कालेज के शोधकर्ताओं के अनुसार, मौजूदा समय में डेंटिस्ट दांत में कैविटी के उपचार में कैल्सियम और सिलिकान आधारित सीमेंट या फिलिंग का इस्तेमाल करते हैं। इस विधि से दांत के नार्मल मिनिरल लेवल पर असर पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए दांत में स्टेम सेल्स को प्रेरित करने का तरीका खोजा गया है।
इस बायोलाजिकल विधि में दांत अपनी स्वाभाविक क्षमता से कैविटी को खुद ही ठीक कर सकते हैं। इसमें सीमेंट या फिलिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके चलते संक्रमण की आशंका रहती है।
पीटीआई
यह भी पढ़ें- निमोनिया से हैं परेशान तो आपके काम के हैं डॉक्टर के ये सुझाव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।