Home Decor: घर को क्रिएटिव और यूनिक लुक देने के लिए बोहेमियन डेकोरेशन को करें ट्राई, इन बातों का रखें ध्यान
Home Decor बोहेमियन इस शब्द को सुनते ही दिमाग में कलरफुल सी तस्वीर आती है। इसे स्टाइल को लोग फैशन में ही नहीं बल्कि डेकोरेशन में भी धडल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं। बोहेमियन या बोहो डेकोरेटिंग उन लोगों के लिए बेस्ट है जो अपने घर को क्रिएटिव कलरफुल और यूनिक लुक देना चाहते हैं। आइए जानते हैं इस तरह की सजावट में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Home Decor: बोहेमियन शैली, जिसे बोहो के रूप में भी जाना जाता है, इंटीरियर डेकोरेशन में बहुत पॉपुलर हो रही है। क्योंकि इससे सिर्फ आपके घर को ही अलग लुक नहीं मिलता, बल्कि इस तरह की सजावट से आपकी पर्सनैलिटी का भी अंदाजा लगता है। बोहेमियन शैली आपके एक्सपेरिमेंटल नेचर और खुले विचारों को शो करती है। बोहो शैली रंगों, सांस्कृतिक प्रभावों का बहुत ही खूबसूरत मेल है। इस स्टाइल से सजे हुए घर लोगों को बहुत आकर्षित करते हैं इस वजह से ही ये और ज्यादा पॉपुलर हो रही है। अगर आप भी घर का लुक चेंज करने की सोच रहे हैं, तो बोहेमियन शैली को कर सकते हैं ट्राई। बस इन बातों का रखें खास ख्याल।
1. ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल
बोहेमियन स्टाइल डेकोरेशन की सबसे जो खास चीज़ है वो है बहुत सारे रंगों का इस्तेमाल खासतौर से ब्राइट कलर्स। कलरफुल चीज़ों से सजा घर देखने में तो खूबसूरत लगता ही है साथ ही ये आपके मूड को भी इन्हैंस करते हैं।
3. हाथ से बनी चीज़ों का इस्तेमाल
बोहेमियन शैली से घर का मेकोवर कर रहे हैं, तो इसमें दूसरी जिस चीज़ का खास रखना है वो है हैंडीक्राफ्ट चीज़ों का इस्तेमाल करें। फिर चाहे वो वॉल हैंगिंग हैं, कुशन्स, कार्पेट्स या फिर फर्नीचर। ये आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं और हैंडीक्रॉफ्ट आइटम्स पर्यावरण के भी अनुकूल होते हैं।
4. हरियाली और पौधों को करें सजावट में शामिल
घर को बोहेमियन टच देने के लिए इसमें तरह-तरह के प्लांट्स को भी शामिल करें। घर में ऐसे पौधे लगाएं, जो कम देखरेख के बावजूद हरे-भरे रह सकते हैं। सिर्फ ड्राइंग रूम में ही नहीं बल्कि किचन और बैलकनी को भी सक्युलेंट्स, फूलों वाली बेल, और हैंगिंग प्लांट्स से सजाएं।
5. फर्नीचर के साथ एक्सपेरिमेंट
फर्नीचर सिर्फ बैठने के ही काम नहीं आते, बल्कि ये आपके घर की खूबसूरती में भी सपोर्ट करते हैं। बांस या दूसरे वुडन के फर्नीचर बोहेमियन शैली का खास हिस्सा होते हैं और वुडन फर्नीचर देखने में भी रॉयल लगते हैं।
ये भी पढ़ेंः- सजावट के दौरान की गई ये गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपके घर का पूरा लुक
(Sonia Arora Sood founder & Creative director of Karabi Art Community से बातचीत पर आधारित)
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।