Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रखना चाहते हैं घर को साफ और सुंदर, तो अपनाएं ये आसान House Cleaning Tips

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 08:07 AM (IST)

    घर को साफ-सुथरा रखना बेहद जरूरी होता है। गंदे घर में कितनी ही महंगी चीजें ले आई जाएं वह फिर भी भद्दा ही दिखता है। इसलिए घर की नियमित सफाई होनी जरूरी है। यह आपकी पर्सनल हाइजीन के लिए भी काफी जरूरी है। ऐसे में कुछ ऐसे टिप्स लाए हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपने घर को साफ रख सकती हैं। आइए जानें।

    Hero Image
    इन तरीकों से रखें घर को साफ (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। House Cleaning Tips: घर को साफ सुथरा बनाए रखना, घर की सजावट का पहला स्टेप है। घर को सुंदर दिखना के लिए यह करना बेहद जरूरी होता है। नए पर्दें हों, कुशन कवर हो, लाइट हो या फिर एंटीक पीस जैसी सजावट की चीजें हो, ये सभी साफ-सुथरे घर में ही अच्छी लगती हैं। इन चीजों से घर की शोभा बढ़ती है। ऐसे में नियमित तौर पर घर की साफ सफाई जरूर करनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर की साफ-सफाई का काम तब कठिन लगता है, जब आप समय के आभाव में या फिर अन्य किसी कारण से लंबे समय से इसकी सफाई नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर आप घर की एक बार गहरी सफाई के बोझ से बचना चाहते हैं, तो कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करके अपने घर को हमेशा साफ सुथरा बनाए रख सकते हैं। तो आइए जानते हैं इनके बारे में।

    • प्रतिदिन सुबह सोकर उठते ही अपने बिस्तर को साफ सुथरा और व्यवस्थित करें। ऐसा करने में बस कुछ ही मिनट लगते हैं, इसलिए इसे अपनी डेली रूटीन में शामिल करें। इससे आप खुद को भी पूरे दिन अधिक सक्रिय बनाए रखते हैं।

    यह भी पढ़ें: ड्राई क्लीनिंग के पैसे भी बचेंगे और सोफा भी हो जाएगा साफ, बस अपना लें ये Sofa Cleaning Tips

    • डेली खाने के बाद डाइनिंग टेबल की तुरंत सफाई करें । बचे हुए खाने को टेबल से हटाएं और फिर टेबल पर गिरे हुए खाने को हटाकर डाइनिंग टेबल को पोछें।
    • अपने कपड़ों की नियमित सफाई करें। ऐसा करके आप वीकेंड के काम के बोझ को कम कर सकते हैं। अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे तो हफ्ते में कम से कम दो से तीन बार ही साफ करें।
    • अपनी रसोई के ऊपरी हिस्सों की रोज सफाई करें। जैसे कि गैस को साफ करके, काउंटर को साफ करें और फिर बर्तन को धोकर किचन के फर्श की सफाई करें।
    • घर की आलमारियों की सफाई भी एक नियमित समय पर जरूरी है, क्योंकि इसमें मौसम के अनुसार कपड़ो को रखने से रोज पहनने के कपड़े आसानी से मिल जातें हैं। साथ ही, अगले मौसम में पहने जाने वाले कपड़ों को अलग सुरक्षित जगह पर रखें और आलमारी की सफाई करें।
    • घर के गलीचे और कालीनों को वीकेंड पर जरूर साफ करें।
    • हफ्ते में कम से कम एक बार घर के चारों तरफ वैक्यूम क्लीनर से जरूर क्लीन करें। इससे धूल मिट्टी जमा नहीं होती और एलर्जी से बचा जा सकता है।
    • घर का गीला कचरा हो या फिर सूखा कचरा हो इन्हें रोज बाहर निकालें।
    • घर की नमक वाले पानी से हफ्ते में कम से कम एक बार पोछा जरूर लगाएं।
    • बेडशीट, तकिए के कवर या फिर चादरों की सफाई के लिए हफ्ते में एक दिन जरूर फिक्स रखें। तकिए के कवर आप चाहें, तो हफ्ते में दो बार भी बदल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: घर की बालकनी और बगीचे को फूलों से सजाना है, तो लगा लें ये पौधे, हर मौसम में रहते हैं खिले-खिले