Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gloves पहनने के बाद भी बाइक चलाते हुए हाथों में लगती है ठंड? ग्ल्व्स के अंदर डाल लीजिए ये दो चीजें

    बाइक चलाते हुए ग्ल्व्स पहनने के (gloves for men winter bike) बावजूद हाथों में अगर सर्दी लग रही है तो इसको लेकर बहुत ज्यादा घबराने की बात नहीं है। (Bike Riding Tips) अगर आप इन दो टिप्स पर अमल करें तो बाइक चलाते आपको काफी राहत मिल सकती है। (Wearing gloves) इसलिए आप मोटे चमड़े वाले ग्ल्वस के अलावा ऊनी ग्ल्व्स पहन रहे हैं तो यह टिप्स आजमा सकते है।

    By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 10 Jan 2025 03:18 PM (IST)
    Hero Image
    चमड़े के ग्लव्स ऊन के ग्लव्स की तुलना में ज्यादा बेहतर होते हैं। (Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Bike Riding Tips सर्दियों में बाइक चलाना सबसे बड़ा कठिन और चुनौतीपूर्ण काम है। खासकर एक सुबह के समय और दूसरा रात के समय। यह दर्द वे लोग बहुत अच्छे से समझ सकते हैं जो बिल्कुल सुबह बाइक से ऑफिस जात हैं या फिर वे लोग जो कड़ाके की सर्दी में देर रात ऑफिस से घर आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठंड इतनी ज्यादा होती है कि ग्लव्स पहनने के बावजूद सर्दियों में हाथ सुन्न हो जाते हैं। उंगलियां मानों अकड़ सी जाती हैं। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे बाइक चलाते हुए आपके हाथों में ठंड महसूस नहीं होगी।

    यह भी पढ़ें : जब सामने वाले की बातों में दिखने लगें ये 3 इशारे, समझ लें आपसे मांगने वाला है रुपये उधार

    ग्लव्स पहनने से पहले पहनें सर्जिकल ग्लव्स

     

    जी हां, ऐसा करके आप अपने हाथों और उंगलियों को ठंड से अकड़ने से बचा सकते हैं। बता दें कि (surgical gloves) सर्जिकल ग्लव्स पहनने के बाद आप अपने मोटे वाले ग्लव्स पहनन लें। इसका फायदा ये होगा कि आपके हाथों तक हवा क्रॉस होकर जाएगी ही नहीं। अगर मोटे ग्लव्स से हवा क्रॉस भी होगी तो सर्जिकल ग्लव्स जो रबड़ के बने होते हैं हवा उन्हें नहीं भेद पाएगी। अगर आप बाइक से कहीं लंबा टूर बना रहे हैं तो यह टिप्स आपके लिए काफी फायदेमंद है। 

    पॉलिथीन वाले ग्लव्स का भी कर सकते हैं कमाल

    पॉलिथीन वाले ग्लव्स का भी आप उपयोग करके अपने (gloves for men winter bike) हाथों को गर्म रख सकते हैं। यह ग्लव्स आपको मेडिकल या पॉलिथीन की दुकान पर आसानी से मिल सकते हैं। बाइक पर राइड लेने से पहले आप पहले इन (polythene gloves) ग्लव्स को पहनें। इसके बाद फिर आप अपने बाइक वाले ग्लव्स पहनें। आप कितनी भी तेज बाइक चलाएंगे हवा पॉलिथीन होने की वजह से क्रॉस नहीं कर पाएगी।    

    कपड़े की जगह चमड़े के ग्ल्व्स ही खरीदें 

    दरअसल ठंड एक तो कपड़े वाले ग्लव्स और ऊनी ग्लव्स में लगती है। चूंकि बाइक चलाते हुए ये दोनों ही कपड़े ओस में और ठंडे हो जाते हैं। जबकि अगर आप चमड़े का ग्ल्वस इस्तेमाल करें तो आपको बाइक चलाते हुए इतनी ज्यादा ठंड नहीं लगेगी। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि जब आप ग्लव्स खरीदें तो कपड़े और ऊनी ग्लव्स खरीदने के बजाए चमड़े मोटे ग्लव्स ही खरीदें। यह आपके हाथों को भी गर्म रखता है और आपकी बाइक पर ग्रिप भी अच्छे से बनाए रखता है।

    यह भी पढ़ें : Kidney Damage किसी की और कभी भी हो सकती है, ये 5 फूड्स करें डाइट में शामिल- करेंगे कवच का काम