Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोते समय अक्सर बेचैन और अशांत रहता है मन, तो सुकून की नींद के लिए अपनाएं ये टिप्स

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 08:23 PM (IST)

    अक्सर रात के समय सोना कई वजहों से मुश्किल हो जाता है। ऐसे में नींद काफी प्रभावित होती है जिससे सेहत पर गहरा असर पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि रात में सोते समय अपने मन को शांत करने के लिए कुछ असरदार टिप्स फॉलो करें। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने वाले हैं जो आपको चैन से सोने में मदद करेंगे।

    Hero Image
    अशांत मन को इन तरीकों से करें शांत (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दिन भर के काम और थकान के बाद सुकून से अच्छी नींद आना एक सुखद अनुभव है। लेकिन ये अनुभव सभी को एक बराबर नहीं हो पाता है। कुछ लोग सामान्य तौर पर इतने स्ट्रेस और एंजाइटी से गुजरते हैं कि उन्हें अच्छी नींद नसीब नहीं होती है। जैसे ही सोने के लिए वे बेड पर आते हैं उनका मन अशांत और अस्थिर सा हो जाता है। ऐसे में अपने अशांत मन को शांत कर के अच्छी नींद लाने के लिए अपनाएं ये कारगर टिप्स-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिपरमिंट टी लें

    पिपरमिंट में एसेंशियल ऑयल पाया जाता है जो मांसपेशियों को राहत पहुंचाता है। ये एक कैफ़ीन फ्री पेय पदार्थ है जिसके सेवन से दिमाग शांत होता है और अच्छी नींद आती है। सोने से पहले पिपरमिंट टी पीएं और अपने अशांत मन को शांत करें।

    यह भी पढ़ें-  लंबा और खुशहाल जीवन जीने की है चाहत, तो 40 की उम्र के बाद इन आदतों को कहें अलविदा

    स्लीप टाइम हाइजीन का पालन करें

    अपने सोने के माहौल को बेहतर बनाएं। साफ बेडशीट लगाएं। हल्की मध्यम लाइट जलाएं। कमरे का तापमान संतुलित बनाएं, न अधिक और न ही कम रखें।

    सॉफ्ट म्यूजिक सुनें

    सोने से पहले सॉफ्ट म्यूजिक सुनने से ब्लड प्रेशर कम होता है, सांसों की गति में सुधार होता है और स्लीप क्वालिटी बेहतर होती है। इससे इन्सोम्निया और एंजाइटी दूर होती है।

    स्क्रीन टाइम करें बंद

    स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू लाइट शरीर के सर्केडियन साइकिल को डिस्टर्ब करती है क्योंकि ब्लू लाइट मेलाटोनिन (स्लीप हार्मोन) के उत्पादन को धीमा कर देती है जिससे नींद प्रभावित होती है। साथ ही सोशल मीडिया पर दिखने वाले रील और पोस्ट हमें अपने जीवन को दूसरे के जीवन से तुलना करने पर मजबूर करते हैं जिससे एंजाइटी बढ़ती है।

    डायरी लिखें

    अगर सोते समय मन अशांत है तो इससे निपटने के लिए जर्नल करना एक बेहतरीन तरीका है। दिमाग में आ रहे उन सभी विचारों को लिख डालें जो आपको अशांत करती हैं। विचारों को डंप कर देने से मानसिक तौर पर आप फ्री महसूस करते हैं जिससे बेहतर नींद आती है।

    ब्रीदिंग एक्सरसाइज

    अनुलोम विलोम, प्राणायाम, मिलिट्री स्लीप टेक्नीक जैसी ब्रीदिंग एक्सरसाइज अच्छी नींद को प्रमोट करती है। शांति से आंखे बंद कर के मेडिटेशन करने से भी अच्छी नींद आती है। इस दौरान आने वाले विचारों को आने और जाने दें। नियमित रूप से मेडिटेशन करने से एक समय ऐसा आता है जब आप पूरी तरह फोकस कर पाते हैं और स्ट्रेस पैदा करने वाले विचार आपके दिमाग से धूमिल होते जाते हैं।

    यह भी पढ़ें-  चाहकर भी नहीं छुड़ा पा रहे हैं बुरी आदतों से पीछा, तो पढ़ें क्यों मुश्किल होता है इन्हें छोड़ना