Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सांपों के छिपने का अड्डा बन सकते हैं ये 5 पौधे, देख लें कहीं आपके घर के आस-पास भी तो नहीं

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 12:36 PM (IST)

    क्या आप जानते हैं सांप कुछ पौधों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं? जी हां, भले ही वे न तो पौधों को खाते हैं और न ही पॉलिनेशन में मदद करते हैं। लेकिन कुछ पौधों (Plants Which Attract Snakes) की गंध और उनके आस-पास रहने वाले जीव सांपों को आकर्षित करते हैं। इसलिए अगर घर के पास ये पौधे हों, तो सावधान रहना चाहिए। 

    Hero Image

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। घर के आस-पास पौध न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगते हैं, बल्कि हवा को भी शुद्ध रखने में मदद करते हैं। लेकिन अगर ये पौधे सांपों के छिपने का अड्डा बन जाएं, तो आस-पास रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बन जाते हैं। कुछ पौधे (Snake Attracting Plants) ऐसे होते हैं जो सांपों को आकर्षित करते हैं। इनकी गंध या इन पौधों के आस-पास रहने वाले जीव सांपों को आकर्षित करते हैं। इसलिए अगर आपके घर के पास भी ये पौधे हैं, तो जरा सावधान रहें या कोशिश करें कि इन्हें घर के पास न ही लगाएं, तो अच्छा। आइए जानें कुछ ऐसे पौधों के बारे में, जो सांपों को अपनी ओर खींचते हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    चमेली (Jasmine)  

    जैसमिन या चमेली का पौधा अपनी मनमोहक खुशबू के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सांपों को भी आकर्षित करता है? जैसमिन के पौधे के आसपास छोटे कीड़े और चूहे ज्यादा होते हैं, जो सांपों का खाना हैं। इसलिए, अगर आपके गार्डन में जैसमिन लगा है, तो हो सकता है कि सांप भी वहां आने लगें।  

     

    बांस (Bamboo)  

    बांस का पौधा घने झुरमुट बनाता है, जो सांपों को छिपने के लिए एक परफेक्ट स्पॉट बन सकता है। बांस के पत्तों के नीचे नमी बनी रहती है, जिससे यह सांपों को आकर्षित करता है। इसके अलावा, बांस के आसपास छिपकलियां और छोटे जीव भी रहते हैं, जो सांपों के लिए खाना होते हैं।  

     

    यह भी पढ़ें: कहीं आपके घर के आसपास भी तो नहीं घूम रहा सांप, इन संकेतों के दिखते ही हो जाएं सावधान

    लेमनग्रास  (Lemon Grass)

    लेमनग्रास की तेज गंध मच्छरों और अन्य कीटों को दूर भगाती है, लेकिन यह कुछ सांपों को आकर्षित कर सकती है। दरअसल, लेमनग्रास के पास छोटे जीव-जंतु ज्यादा आते हैं, जो सांपों का शिकार बनते हैं। इसलिए, अगर आपके यहां लेमनग्रास लगा है, तो सांपों के आने की संभावना बढ़ सकती है।  

     

    लेमन बाम (Lemon Balm) 

    लेमन बाम एक सुगंधित पौधा है जिसकी खुशबू बहुत तेज होती है। यह पौधा छोटे कीड़ों को आकर्षित करता है, जो सांपों का खाना बन सकते हैं। इसके अलावा, लेमन बाम के पास नमी बनी रहती है, जो सांपों को पसंद आती है।  

     

    पालमेटो बुश (Palmetto Bush)  

    पालमेटो बुश एक झाड़ीनुमा पौधा है जो सांपों को रहने की जगह देता है। इसकी घनी पत्तियों के नीचे सांप छिपकर बैठ सकते हैं। साथ ही, इस पौधे के आसपास छोटे जीव भी पाए जाते हैं, जो सांपों का खाना बनते हैं।  

     

    यह भी पढ़ें: कभी सोचा है अगर एक सांप गलती से या जानबूझकर दूसरे को काट ले, तो क्या होगा?