Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं आपके घर के आसपास भी तो नहीं घूम रहा सांप, इन संकेतों के दिखते ही हो जाएं सावधान

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 01:49 PM (IST)

    बरसात के मौसम में सांपों का खतरा (Snake detection signs near home) बढ़ जाता है। लोग अक्सर इसका नाम सुनते की कांपने लगते हैं। इनसे डरना जरूरी भी है क्योंकि इनका काटना जानलेवा भी हो सकता है। ऐसे में इनसे बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी है। अपने आसपास सांप की मौजूदगी का पता लगाने के लिए कुछ संकेतों पर ध्यान देना जरूरी है।

    Hero Image
    बरसात में सांपों से रहें सावधान इन संकेतों से करें पहचान(Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बरसात का मौसम लगभग शुरू हो चुका है और इसी के साथ इस मौसम में कई सारे कीड़े-मकौड़ों का खतरा भी बढ़ जाता है। इनमें से कुछ ज्यादा खतरनाक नहीं होते, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो जान के लिए आफत बन सकते हैं। सांप (Common snake warning signs) इन्हीं में से एक है, जिसे देखकर ही लोगों के हाथ-पैर फूल जाते हैं। कई लोग तो सांप का नाम सुनते ही कांपने लगते हैं, लेकिन बरसात के दिनों अक्सर कहीं न कहीं ये देखने को मिल ही जाते हैं और इन्हें देखते ही लोगों की धड़कन तेज हो जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे सांप (Snake prevention tips for house) से डर नहीं लगता और डरना लाजमी भी है, क्योंकि सांप हमारी जान के लिए खतरनाक साबित होता है। ऐसे में जरूरी है कि अपने आसपास किसी सांप की मौजूदगी का समय रहते पता लगाना बेहद जरूरी है, वरना यह आपको या आपके किसी चाहने वाले के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में, जिसकी मदद से आप अपने आसपास सांप की मौजूदगी का पता लगा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- मच्छर, खटमल या चींटी... किस कीड़े ने काटा है? ऐसे कर सकते हैं पहचान

    घर के आसपास सांप की केंचुली या स्किन

    अगर आपके घर के आसपास सांप की केंचुली या स्किन नजर आती है, तो इसे अनदेखा न करें। यह संकेत हो सकता है कि आपके घर के आसपास कोई सांप मौजूद है। आमतौर पर जैसे-जैसे सांप की उम्र बढ़ती जाती है, वह नियमित रूप से अपनी खाल उतारते हैं। ऐसे में अगर आपको भी अपने बगीचे, अटारी, गैरेज या पानी के पाइप के पास सांप की खाल दिखती है, तो इसका मतलब है कि हाल ही में वहां कोई सांप आया है।

    मिट्टी पर फिसलने आ लहरने के निशान

    अगर आपको अपने आसपास रास्ते में या किसी धूल-मिट्टी वाली जगह पर सांप के तरह लहराकर चलने वाली आकृति नजर आ रही हो, तो यह संकेत है कि हाल ही में कोई सांप यहां से गुजरा है। सांप के चलने के निशान आमतौर पर अंग्रेजी के "S" के आकार के दिखते हैं।

    पालतू जानवरों का अजीब व्यवहार

    हमारे घर में मौजूद पालतू जानकर अक्सर हम से पहले ही अपने आसपास सांप की मौजूदगी का एहसास कर लेते हैं। अगर आपका डॉग अचानक किसी खास जगह पर भौंकना या गुर्राना शुरू कर दे या बिल्ली कुछ अजीब हरकत करती नजर आती है, तो इसे नजरअंदाज न करें। यह संकेत है कि उन्होंने किसी हलचल या गंध से सांप की मौजूदगी का एहसास कर लिया है।

    चूहों या मेंढकों की संख्या में कमी आना

    अगर आपके घर के आसपास बहुत सारे चूहों, मेंढक, या छिपकलियों की संख्या अचानक कम होने लगी है और अब यह नजर नहीं आ रहे हैं, तो यह सावधान होने का समय है। इसका मतलब है कि आपके घर के आसपास कोई शिकारी मंडरा रहा है, जो इन चूहों, मेंढकों और छिपकलियों को अपना खाना बना रहा है।

    फुफकार या सरसराहट की आवाज

    अगर आप अपने घर के आसपास शांत वातावरण में अचानक सूखे पत्तों, झाड़ियों या छत में सरसराहट की आवाज सुनाई दे, तो समझ जाएं कि आपके आसपास कोई बिन बुलाया मेहमान घूम रहा है। साथ ही कुछ सांप खतरा होने पर फुफकारती हैं, इसलिए ऐसी आवाजों को लेकर भी सर्तक रहें।

    किसी भी तरह के बिल या छेद

    अगर आपके घर के आसपास कहीं बिल है, जो इन्हें लेकर ज्यादा सावधानी बरतें, क्योंकि इसमें सांप हो सकते हैं। दरअसल, सांप अपने लिए बिल खुद नहीं खोदते हैं, लेकिन वह चूहों की सुरंगों, दीमक के बिलों या खाद के ढेर में चले जाते हैं। इसलिए ऐसी जगहों को लेकर सर्तक रहें।

    यह भी पढ़ें- कॉकरोच ने नाक में कर रखा है दम, तो आजमाएं 5 घरेलू नुस्‍खे; घर से दुम दबाकर भाग जाएंगे सारे त‍िलचट्टे