Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्दी सोने और जागने से आपके शरीर में होंगे कई कमाल के बदलाव, इन टिप्स से अपनाएं यह आदत

    सुबह जल्दी उठने और रात को जल्दी सोने की सलाह तो हमारे बड़े-बुजुर्ग हमें हमेशा से ही देते आए हैं। ऐसा करने से फिजिकल और मेंटल हेल्थ को काफी फायदा मिल सकता है। हालांकि इस आदत को अपने रूटीन में शामिल करना काफी मुश्किल होता है। इसलिए हम यहां कुछ आसान टिप्स (Tips to Wake-up Early) बता रहे हैं जो ऐसा करने में आपकी मदद करेंगे।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Tue, 07 Jan 2025 09:46 AM (IST)
    Hero Image
    कैले डालें सुबह जल्दी जागने और रात को जल्दी सोने की आदत? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सुबह जल्दी उठने और रात को जल्दी सोने की आदत एक हेल्दी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा है। यह न केवल आपके शारीरिक स्वास्थ्य को, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर (Benefits of Sleeping And Waking-Up Early) बनाती है। हालांकि, इस आदत को अपनाना आसान नहीं होता है। देर रात सोने और सुबह लेट उठने की आदत कई लोगों में होती है और इसे छोड़ना आसान नहीं होता। ऐसे में अगर आप भी सुबह जल्दी उठने (Tips to Rise Early) और रात को जल्दी सोने (Tips to Sleep Early) की आदत अपनाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं इसके लिए कुछ टिप्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों जरूरी है सुबह जल्दी उठना और रात को जल्दी सोना?

    • शारीरिक स्वास्थ्य- इससे आपका पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है, वजन कंट्रोल रहता है और आप ज्यादा एनर्जेटिक महसूस करते हैं।
    • मेंटल हेल्थ- यह तनाव कम करता है, याददाश्त बढ़ाता है और आपकी प्रोडक्टिविटी में सुधार करता है।
    • डेली रूटीन- यह आपको पूरे दिन का काम समय पर पूरा करने में मदद करता है।

    यह भी पढ़ें: जिंदगी बदल देंगी सुबह की ये आदतें, हेल्दी रहने के साथ-साथ प्रोडक्टिविटी को भी मिलेगा बढ़ावा

    सुबह जल्दी उठने के टिप्स

    • अलार्म को दूर रखें- अपने बेड से थोड़ी दूरी पर अलार्म रखें, ताकि उसे बंद करने के लिए आपको बिस्तर से उठना पड़े।

    • धीरे-धीरे शुरू करें- अगर आप अचानक बहुत जल्दी उठने की कोशिश करेंगे, तो आपको मुश्किल होगी। इसलिए धीरे-धीरे 15-20 मिनट पहले उठना शुरू करें।
    • सुबह की रोशनी- सुबह उठते ही रोशनी में बैठें या खिड़की खोल दें। इससे आपकी नींद खुल जाएगी। नेचुरल लाइट मेलाटोनिन को कंट्रोल करता है, जिससे नींद खुल जाती है।
    • सुबह की एक्टिविटी- सुबह उठकर कुछ एक्टिव करें जैसे कि एक्सरसाइज, योग या मेडिटेशन।
    • पानी पिएं- सुबह उठकर एक गिलास पानी पिएं। इससे आपके शरीर को हाइड्रेटेड रहेगा और आपका मेटाबॉलिज्म बढ़ेगा

    रात को जल्दी सोने के टिप्स

    • फिक्स समय- रोजाना एक फिक्स समय पर सोने और उठने की कोशिश करें।
    • सोने से पहले- सोने से पहले टीवी, मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल न करें। इनसे निकलने वाली ब्लू लाइट नींद को बाधित करती है।
    • आरामदायक वातावरण- सोने के कमरे को अंधेरा, शांत और ठंडा रखें।
    • रात का खाना- रात का खाना हल्का और सोने से कम से कम 2-3 घंटे पहले खाएं
    • तनाव कम करें- सोने से पहले कुछ आरामदायक काम करें जैसे कि किताब पढ़ना या गर्म पानी से नहाना।

    ये टिप्स भी करेंगी मदद

    • वीकेंड पर भी फॉलो करें- वीकेंड में भी अपने सोने और उठने के समय को फॉलो करें।
    • पूरी नींद लें- हर व्यक्ति को रोजाना 7-8 घंटे की नींद की जरूरत होती है।
    • डॉक्टर से सलाह लें- अगर आपको नींद न आने की समस्या है तो डॉक्टर से सलाह लें।

    यह भी पढ़ें: 90 दिनों तक रोज सुबह 5 बजे उठेंगे, तो आपके अंदर नजर आएंगे कुछ गजब के बदलाव