शराब की लत पर लगा दीजिए Full Stop, नहीं तो इन 5 खतरनाक कैंसर के हो जाएंगे शिकार
बहुत ज्यादा शराब का सेवन आपके शरीर में कैंसर कर सकता है। शराब का सेवन आपके लिए कैंसर का कारण बन रहा है। जरूरी है कि आप अपनी इस लत को हमेशा के लिए अलविदा कह दें। नहीं तो आप भी घातक बीमारियों की चपेट में आ जाएंगे। शरीर का कोई ऐसा हिस्सा नहीं है जहां शराब का गलत प्रभाव न पड़ता हो।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शराब पीना हमेशा सेहत के लिए हानिकारक रहा है। शराब आपकी सेहत के लिए बहुत नुकसानदेह है। इतना ही नहीं शराब पीने से कैंसर की गंभीर बीमारियां हो रही हैं।
हालांकि शराब पीने वालों को यह तो पता होता है कि शराब पीने से कैंसर होता है। लेकिन शायद उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती कि शराब पीने से कौन सा कैंसर होता है। आज हम आपको बताएंगे कि शराब पीने से कौनसा कैंसर होता है और शरीर को यह किस तरह नुकसान करती है।
1. मुंह का कैंसर
शराब का सेवन मुंह के कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है, खासकर तब जब यह तंबाकू के साथ मिलकर उपयोग किया जाता है। शराब आपके मुंह में कैंसर करने का काम करती है। जब यह कैंसर डाइगनॉस होता है तब तक काफी देर हो जात है। इस कैंसर में मुंह धीरे-धीरे सड़ने लगता है।
2. होता है गले का कैंसर
शराब का सेवन गले के कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है। अगर आप बहुत ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन कर रहे हैं तो यह आपके गले में कैंसर का कारण बन सकती है। गले का कैंसर बहुत खतरनाक कैंसर माना जाता है। इससे जान जाना निश्चित ही होती है।
3. लिवर का कैंसर बढ़ता है
बहुत ज्यादा शराब का सेवन आपके लिवर को गला देता है। जो लोग बहुत ज्यादा शराब का सेप करते हैं उनको खून की उल्टिंया होने लगती हैं। यह उल्टियां अगर एक बार शुरू हो जाती हैं। इससे पूरा इंर्टनल सिस्टम डैमेज हो जाता है।
4. स्तन के कैंसर का खतरा
शराब का सेवन स्तन के कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है। खासकर तब जब यह अन्य जोखिम कारकों के साथ मिलकर उपयोग किया जाता है। जो महिलाएं बहुत ज्यादा शराब पीने लगती हैं उन्हें स्तन के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। वहीं शराब का सेवन कोलोन के कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है।
5. प्रोस्टेट का कैंसर
शराब का सेवन प्रोस्टेट के कैंसर के खतरे को बढ़ाता है। यह कोशिकाओं को खत्म करने का काम करता है। शराब के सेवन से ओसोफेगस के कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है। इसलिए शराब का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। या आपके हर शरीर के हिस्से के लिए हानिकारक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।