Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब की लत पर लगा दीजिए Full Stop, नहीं तो इन 5 खतरनाक कैंसर के हो जाएंगे शिकार

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 03:31 PM (IST)

    बहुत ज्यादा शराब का सेवन आपके शरीर में कैंसर कर सकता है। शराब का सेवन आपके लिए कैंसर का कारण बन रहा है। जरूरी है कि आप अपनी इस लत को हमेशा के लिए अलविदा कह दें। नहीं तो आप भी घातक बीमारियों की चपेट में आ जाएंगे। शरीर का कोई ऐसा हिस्सा नहीं है जहां शराब का गलत प्रभाव न पड़ता हो।

    Hero Image
    शराब पीना आपकी किडनी कौ डैमेज कर सकता है। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शराब पीना हमेशा सेहत के लिए हानिकारक रहा है। शराब आपकी सेहत के लिए बहुत नुकसानदेह है। इतना ही नहीं शराब पीने से कैंसर की गंभीर बीमारियां हो रही हैं।

    हालांकि शराब पीने वालों को यह तो पता होता है कि शराब पीने से कैंसर होता है। लेकिन शायद उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती कि शराब पीने से कौन सा कैंसर होता है। आज हम आपको बताएंगे कि शराब पीने से कौनसा कैंसर होता है और शरीर को यह किस तरह नुकसान करती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : सब्जियां खाने में नाक-मुंह बनाते हैं आपके भी बच्चे, तो इन तरीकों से करें इन्हें डाइट में शामिल

    1. मुंह का कैंसर

    शराब का सेवन मुंह के कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है, खासकर तब जब यह तंबाकू के साथ मिलकर उपयोग किया जाता है। शराब आपके मुंह में कैंसर करने का काम करती है। जब यह कैंसर डाइगनॉस होता है तब तक काफी देर हो जात है। इस कैंसर में मुंह धीरे-धीरे सड़ने लगता है। 

    2. होता है गले का कैंसर

    शराब का सेवन गले के कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है। अगर आप बहुत ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन कर रहे हैं तो यह आपके गले में कैंसर का कारण बन सकती है। गले का कैंसर बहुत खतरनाक कैंसर माना जाता है। इससे जान जाना निश्चित ही होती है। 

    3. लिवर का कैंसर बढ़ता है 

    बहुत ज्यादा शराब का सेवन आपके लिवर को गला देता है। जो लोग बहुत ज्यादा शराब का सेप करते हैं उनको खून की उल्टिंया होने लगती हैं। यह उल्टियां अगर एक बार शुरू हो जाती हैं। इससे पूरा इंर्टनल सिस्टम डैमेज हो जाता है। 

    4. स्तन के कैंसर का खतरा 

    शराब का सेवन स्तन के कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है। खासकर तब जब यह अन्य जोखिम कारकों के साथ मिलकर उपयोग किया जाता है। जो महिलाएं बहुत ज्यादा शराब पीने लगती हैं उन्हें स्तन के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। वहीं शराब का सेवन कोलोन के कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है।

    5. प्रोस्टेट का कैंसर

    शराब का सेवन प्रोस्टेट के कैंसर के खतरे को बढ़ाता है। यह कोशिकाओं को खत्म करने का काम करता है।  शराब के सेवन से ओसोफेगस के कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है। इसलिए शराब का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। या आपके हर शरीर के हिस्से के लिए हानिकारक है। 

    यह भी पढ़ें : Toothpaste करना भी कई बार हो सकता है खराब, कभी-कभी आजमाइए यह घरेलू नुस्खा