क्यों पब्लिक टॉयलेट्स के दरवाजों और फर्श के बीच में होता है गैप? एक नहीं कई कारण हैं जिम्मेदार
पब्लिक टॉयलेट्स का इस्तेमाल करते समय आपने ध्यान दिया होगा कि दरवाजे और फर्श के बीच थोड़ा गैप होता है (Public Toilet Design)। इसे देखकर आपके दिमाग में भी सवाल आता होगा कि ऐसा क्यों होता है? तो इसके पीछे एक नहीं कई कारण होते हैं जिस वजह से दरवाजे और फर्श के बीच में गैप होता है। आइए जानें क्या हैं ये कारण।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Gaps in Public Toilet Doors: आपने कभी गौर किया है कि पब्लिक टॉयलेट के दरवाजों और फर्श के बीच हमेशा एक छोटा-सा गैप (Public Restroom Design) होता है। यह एक सामान्य सी बात लग सकती है, लेकिन इस छोटे से गैप के पीछे कई कारण छिपे हुए हैं। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों पब्लिक टॉयलेट के दरवाजों को पूरी तरह से बंद नहीं किया जाता है (Public Toilet Features)?
सफाई का आसान तरीका
- मॉपिंग- दरवाजे और फर्श के बीच गैप होने से सफाई करने वाले आसानी से मॉप लगाकर पूरे फर्श को साफ कर सकते हैं। इससे सफाई का काम बहुत आसान हो जाता है और कम समय में पूरा किया जा सकता है।
- पावरवॉश- दरवाजे और फर्श के बीच की गैप होने के कारण फर्श को साफ करने में आसानी होती है। पब्लिक टॉयलेट को साफ करने के लिए पावरवॉश करने की जरूरत पड़ती है। इससे सफाई आसान हो जाती है और टॉयलेट को साफ रखने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें: 'टॉयलेट सीट को Toilet पेपर से न करें साफ,' जापान में मेकर ने क्यों दी ऐसी सलाह?
हवा का आवागमन और बदबू कम करने के लिए
- वेंटिलेशन- दरवाजे के नीचे का गैप हवा के आवागमन को बढ़ावा देता है। इससे टॉयलेट में ताजी हवा आती रहती है और बदबू कम होती है।
- गैसों का निकास- टॉयलेट में कई तरह की गैसें होती हैं। दरवाजे के नीचे का गैप इन गैसों को बाहर निकलने का रास्ता देता है, जिससे टॉयलेट में सांस लेना आसान हो जाता है।
सुरक्षा के लिए
- इमरजेंसी एक्सेस- अगर किसी को टॉयलेट के अंदर कोई समस्या हो जाए, जैसे कि बेहोश हो जाना या दरवाजा अटक जाना, तो दरवाजे के नीचे का गैप एक इमरजेंसी एक्सेस के रूप में काम करता है। इससे दूसरे लोग अंदर जाकर मदद कर सकते हैं।
अन्य कारण
- अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए- दरवाजे के नीचे के गैप के जरिए यह पता लगाया जा सकता है कि कहीं अंदर कोई अवांछित गतिविधि तो नहीं कर रहा, जैसे स्मोकिंग।
- शोर कम करने के लिए- दरवाजे के नीचे का गैप शोर को कम करने में भी मदद करता है।
- सस्ता होता है- पब्लिक टॉयलेट में कई स्टॉल्स की जरूरत होते हैं। ऐसे में पूरे दरवाजे लगाना काफी महंगी पड़ सकता है और ये जगह भी काफी ज्यादा लेते हैं। वहीं ऐसे दरवाजे सस्ते पड़ते हैं और इन्हें लगाने के लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं पड़ती।
यह भी पढ़ें: क्या ऑफिस का टॉयलेट बन सकता है UTI की वजह? यहां जानें कैसे करें इससे बचाव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।