बार-बार उधार मांगते हैं Friends और Relatives, तो रिश्ते खराब किए बिना इन 5 तरीकों से करें इनकार
क्या आपके आसपास भी ऐसे लोग हैं जो आए-दिन उधार मांगने के लिए सामने आ जाते हैं? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स (Polite Loan Refusal Tips) बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप उधार मांगने वालों को आसानी से मना सकते हैं। खास बात तो ये है कि इस ढंग से इनकार करने पर सामने वाला बुरा भी नहीं मानेगा।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Polite Loan Refusal Tips: दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार मांगना एक आम बात है, लेकिन जब यह बार-बार होने लगे तो यह रिश्तों में तनाव पैदा कर सकता है। ऐसे में ‘ना’ कहना मुश्किल हो जाता है, खासकर जब बात करीबी लोगों की हो, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। जी हां, यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स (How To Say No To A Loan) लेकर आए हैं जिन्हें ध्यान में रखते हुए उधार के लिए ‘ना’ कहना न सिर्फ आपके लिए आसान हो जाएगा बल्कि आपकी ‘ना’ सुनने वाला भी इस बात का बुरा नहीं मानेगा। आइए जानते हैं कि कैसे आप बिना किसी रिश्ते को खराब किए, बार-बार उधार मांगने वाले लोगों को ‘ना’ कह सकते हैं।
1) बिना घुमाए बात कहें
सबसे अच्छा तरीका है कि आप सीधे और ईमानदारी से बात करें। उन्हें बताएं कि आपकी फाइनेंशियल सिचुएशन ऐसी नहीं है कि आप बार-बार उधार दे सकें। आप कह सकते हैं, “मुझे पता है तुम्हें मेरी जरूरत है, लेकिन फिलहाल मैं फाइनेंशियली स्ट्रांग सिचुएशन में नहीं हूं।” ईमानदारी से बात करने से वे आपकी स्थिति को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।
2) क्लियर बाउंड्री सेट करें
आप उन्हें बता सकते हैं कि आप कितना उधार दे सकते हैं और कब तक। आप कह सकते हैं, “मैं तुम्हें 10,000 रुपये उधार दे सकता हूं और मुझे यह एक महीने के अंदर वापस चाहिए।” क्लियर बाउंड्री सेट करने से दोनों पक्षों के लिए सिचुएशन साफ हो जाती है।
यह भी पढ़ें- काेई नहीं लौटा रहा पैसा तो उधारी वसूलने के ये हैं स्मार्ट तरीके, तुरंत होगा काम
3) ऑप्शन बताएं
अगर आप उधार नहीं दे सकते, तो आप उन्हें कुछ ऑप्शन सजेस्ट सकते हैं। जैसे कि, आप उन्हें किसी अन्य व्यक्ति से उधार लेने या किसी अन्य सोर्स से पैसे जुटाने के लिए कह सकते हैं। आप उन्हें किसी क्रेडिट यूनियन या बैंक से कॉन्टेक्ट करने का आइडिया भी दे सकता है।
4) ऐसे बनाएं दूरी
अगर कोई व्यक्ति बार-बार उधार मांगता है और आपकी बात नहीं मानता है, तो धीरे-धीरे उस व्यक्ति से दूरी बनाना शुरू कर दें। आप उनसे मिलने-जुलने के मौकों को कम कर सकते हैं या फोन पर बातचीत को छोटा रख सकते हैं।
5) जरूरी काम का हवाला दें
आप उन्हें बता सकते हैं कि आपके पास भी कुछ जरूरी काम हैं जिनके लिए आपको पैसे की जरूरत है। आप कह सकते हैं, “मैं चाहता तो तुम्हें मदद कर सकता, लेकिन मुझे खुद भी पैसे की जरूरत है।”
ये टिप्स भी आएंगे काम
- अगर आप उधार दे रहे हैं, तो हमेशा एक रसीद लें या लिखकर दें ताकि बाद में कोई विवाद न हो।
- अगर आप दबाव में आकर उधार दे देते हैं, तो आपकी फाइनेंशियल सिचुएशन बिगड़ सकती है और रिश्ते भी खराब हो सकते हैं।
- एक बार जब आप ‘ना’ कह दें, तो अपने फैसले पर अडिग रहें।
दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार मांगना एक आम बात है, लेकिन इसे संभालना भी जरूरी है। ऊपर दिए गए टिप्स को फॉलो करके आप बिना किसी रिश्ते को खराब किए, बार-बार उधार मांगने वाले लोगों को ‘ना’ कह सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।