Pet पालने वाले करते हैं ये गलतियां, मिले ये 3 संकेत तो हो जाएं होशियार- जाना पड़ेगा डॉक्टर के पास
घर में PET पालते हुए हमेशा यह बात ध्यान रखें कि उससे आपके बच्चे या किसी और सदस्य को बीमारी न हो। क्योंकि कई लोगों को पैट से एलर्जी होती है। ऐसे में सबसे पहले घर के सदस्यों की सेहत को तरजीह दें। कोशिश करें कि आपका पैट आपके बेडरूम और किचन से दूर रहे ताकि आपका खाना बैक्टिरिया की चपेट में न आए।

लाइफस्टाइल डेस्क, नइ दिल्ली। घर में PET पालने का हर किसी का शौक होता है। लोग अपनी-अपनी पसंद के हिसाब से पैट पालना पसंद करते हैं। किसी को डॉग पसंद होता है तो किसी को बिल्ली। अब तो घर में पैट पालने का क्रेज काफी बढ़ गया है।
लोग जितना खुद की केयर करने के लिए पैसा खर्च करते हैं, उससे कहीं ज्यादा अपने PET की देखभाल उसकी खुराक के लिए खर्च करने लगे हैं। लेकिन कई बार पैट पालना आपकी सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकता है।
अगर आप पैट पालते हुए कई बातों का ध्यान नहीं रख रहे हैं तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि पैट पालने से आपकी सेहत पर भी कुछ फर्क पड़ सकते हैं।
1- PET के बालों का झड़ना
पैट के बालों का झड़ना आम समस्या नहीं है। अगर आपके पालतु पैट के बाल झड़ रहे हैं तो तुरंत आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए। क्योंकि इनके बालों में कई तरह के बैक्टरिया होते हैं जो आपको खतरे में डाल सकते हैं। अगर इनके बाल आपके खाने या आपके पीने वाले पानी में चले जाते हैं और आप उन चीजों को खाते हैं तो यह आपके लिए इंफेक्शन का कारण बन सकता है।
2- बहुत ज्यादा Saliva का बहना
अगर आपके पैट का बहुत ज्यादा सलाइवा जिसे हम लार या थूक भी बोलते हैं बहता है तो यह बहुत हानिकारक है। अक्सर हमने देखा है कि कई पैट की लार बहुत बहती है। बता दें कि यह लार घर की कई चीजों जैसे के सोफा, बेड या किचन के बर्तनों में लगती है। इन चीजों को अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी बीमारी का कारण बन सकता है।
3- जगह-जगह गंदगी करना
अगर आपका पैट जगह-जगह गंदगी करता है। अगर वह घर के किसी भी हिस्से में पोट्टी कर देता है तो यह आपके बीमार होने के लिए काफी है। इसलिए जब भी पैट पालें तो यह सुनिश्चित करें कि वह आपके बेडरूम और किचन से दूर ही रहे। पैट को हमेशा बालकनी या गार्डन तक ही सीमित रखें। क्योंकि इनके बालों में कई तरह के बैक्टिरिया होते हैं जो आपको और आपके बच्चों को बीमार कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।