International Nurses Day 2024: त्याग और समर्पण से भरा प्रोफेशन है नर्सिंग
नर्सिंग एक बहुत ही जिम्मेदार भरा प्रोफेशन है। सभी तरह के शारीरिक और मानसिक रोगियों को देखभाल करने को नर्सिंग कहते हैं। नर्स उन रोगियों की भी सहायता करती है जो किसी कारणवश सामान्य जिंदगी नहीं जी सकते। घायल और बीमारों की देखभाल के दौरान उन्हें कई तरह की चैलेंजेस का भी सामना करना पड़ता है। यहां तक कि उन्हें भी कई तरह के संक्रमण का खतरा रहता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। International Nurses Day 2024: नर्सिंग को एक उभरते हुए पेशे के रूप में जाना जाता है। दुनिया भर में लगभग 29 मिलियन नर्सेंज और 2.2 मिलियन मिडवाइव्स हैं। नर्सिंग एक प्रोफेशन है जो व्यक्ति और उनके परिवार की देखभाल पर फोकस करता है, जिससे उन्हें बीमारी से जल्द से जल्द उबरने में मदद मिल सके।
नर्सेज का काम अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं से अलग होता है क्योंकि वे महज व्यक्ति को बीमारी से ठीक करने का काम नहीं करती, बल्कि वो उन्हें प्रोत्साहित करने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ रखने का काम करती हैं। यही चीज इस प्रोफेशन को अलग बनाता है।
कैप्टन नीलम देशवाल, चीफ नर्सिंग ऑफिसर, फोर्टिस हॉस्पिटल, नोएडा का कहना है कि, 'अस्पताल के माहौल में काम करने वाली ज्यादातर नर्सें बीमारियों से पीड़ित रोगियों को जरूरी देखभाल प्रदान करती हैं, जो उनके काम का हिस्सा है, लेकिन मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने, बेड से उठाकर बिठाने के दौरान उन्हें भी पीठ में चोट लगने का खतरा होता है। इसके अलावा हॉस्पिटल्स में बैक्टीरिया, वायरस और खतरनाक दवाओं या पदार्थों के संपर्क में आने के चलते उनमें संक्रमण का भी खतरा बना रहता है। इस जोखिम को कम करने के लिए उचित स्वच्छता और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन किया जाना बहुत जरूरी है।'
डॉ. शानू शर्मा, मेडिकल डायरेक्टर, फोर्टिस हॉस्टिपल, नोएडा का कहना है कि, 'यह देखते हुए कि अस्पताल में मरीजों के लिए निरंतर देखभाल की आवश्यकता होती है, नर्सें आमतौर पर शिफ्ट में काम करती हैं। कई बार तो अपनी छुट्टी वाले दिन भी काम करना पड़ता है। जो नींद के पैटर्न को भी बाधित कर सकता है। कुछ मामलों में, ये स्लीपिंग डिसऑर्डर की भी वजह बन सकता है। उनके इस योगदान और बलिदान को समझना जरूरी है।'
ये भी पढ़ेंः- इस थीम के साथ मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस, ऐसे हुई थी इसकी शुरुआत
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।