Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के ही लोग नहीं लेते Tension, अब गांव के लोगों के बीच भी पहुंच रहा तनाव- ये हैं कई वजह

    पहले अक्सर यह कहा जाता था कि शहर के लोग मानसिक तनाव में रहते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं है अब गांव के लोग भी तनाव की चपेट में आ गए हैं। गांव में तनाव का मुख्य कारण है कि बेरोजगारी और आर्थिक तंगी लेकिन शहर में टेंशन का कारण है कि खर्चों का बोझ सैलरी की कमी और अच्छी नौकरी या कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलना।

    By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 11 Jan 2025 11:07 AM (IST)
    Hero Image
    टेंशन के कारण कई बार कई लोग गलत कदम उठा लेते हैं। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। टेंशन कह लीजिए या तनाव नाम भले ही अलग हो लेकिन काम एक ही है कि इंसान के दिमाग को पूरी तरह से हिला देना। मानसिक रूप से इंसान को पूरा कमजोर कर देना। यह एक ऐसी बीमारी है जो खुद किसी वजह से नहीं होती, इस बीमारी को अपने दिमाग के अंदर लाने वाला भी इंसान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्योंकि टेंशन उसी बात की होगी जिस बात की टेंशन ली जाए। इसलिए बहुत ज्यादा सोचने वाले लोग टेंशन में ही रहते हैं।वहीं टेंशन की बीमारी अब शहरों तक ही सीमित नहीं रह गई है, बल्कि गांवों में भी लोगों के दिमाग में तनाव ने अपना घर बना लिया है। इसके कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख कारण हैं। 

    यह भी पढ़ें : फ्रिज में रखा हरा धनिया सड़ने लगता है बहुत जल्दी, अपनाएं ये Tricks कई दिन तक रहेगा ताजा

    गांवों में तनाव के कारण

    1. गांव में आर्थिक समस्याएं: गांवों में (Financial Problems) आर्थिक समस्याएं एक बड़ा कारण हो सकती हैं जो लोगों को तनाव में डालती हैं। गांव के लोगों में अब टेंशन की जो समस्या पिछले कुछ सालों में हुई है वो यह है कि गांवों में फाइनेंशियल रूप से लोग काफी कमजोर हैं। इस वजह से वह टेंशन से जूझते हैं। 

    2. खेती से जुड़ी दिक्कतें: गांव के (Farming Problems) लोगों को अपनी खेती और फसल की सबसे ज्यादा टेंशन रहती है। और हो भी क्यों न, क्योंकि एक फसल में कम से कम 6 से 8 महीने का समय लगता है।

    कई बार जब फसल काटने की बारी आती है तो बारिश और ठंड तो कभी गर्मी किसान की नींद उड़ा देती है। फसल खराब होने की चिंता किसान को टेंशन में ला देती है। यही वजह है कि किसानों के सुसाइड के केस आए दिन पढ़ने को सुनने को मिलते रहते हैं। 

    3. शिक्षा और रोजगार की कमी: गांवों में शिक्षा और रोजगार की कमी भी एक बड़ा कारण हो सकती हैं जो लोगों को तनाव में डालती हैं। गांवों में असल दिक्कत एक तो शिक्षा की है तो दूसरा रोजगार की, ग्रामीणों को लगता है कि जो मेहनत उन्होंने अपने जिंदगी में की है। इतनी हार्ड मेहनत उनके बच्चे न करें बल्कि वह पढ़ लिखकर कहीं आगे निकल जाएं। लेकिन पढ़ाने को अच्छे स्कूल नहीं और काम करने लिए कंपनियां नहीं तो टेंशन होना तो स्वाभाविक है। 

    तनाव से निपटने के लिए सुझाव

    1. व्यायाम और योग: व्यायाम और योग करने से तनाव कम हो सकता है।

    2. ध्यान और मेडिटेशन: ध्यान और मेडिटेशन करने से तनाव कम हो सकता है।

    3. सामाजिक बनें : सामाजिक बनने से लोगों से मिलना जुलना होता है। लोगों का समर्थन प्राप्त करने से तनाव कम हो सकता है।

    यह भी पढ़ें : Room Heater के पास कभी भूलकर न रखें ये 3 चीजें, घर बन जाएगा आग का गोला