Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Room Heater के पास कभी भूलकर न रखें ये 3 चीजें, घर बन जाएगा आग का गोला

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 08:31 AM (IST)

    रूम हीटर रूम को गर्म करने के लिए एक बेहतरीन साधन है। लेकिन कई बार रूम हीटर आपके घर के लिए काफी घातक हो सकता है। बता दें कि रूम हीटर को बहुत सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं अगर आप इस दौरान कोई लापरवाही करते हैं तो यह आपके और आपके घर के लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है।

    Hero Image
    रूम हीटर को रूम खाली जलता छोड़ भी खतरनाक हो सकता है। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ठंड आते ही रूम हीटर का उपयोग हर घर में होने लगा है। सर्दियों में रूम को गर्म रखने और खुद को सेंकने के लिए रूम हीटर एक अच्छा विकल्प है। खासकर शहरों में रूम हीटर ज्यादा उपयोग होता है। इसकी वजह है कि अंदर लकड़ी जलाने का इंतजाम नहीं होता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में कई लोग रूम हीटर जलाते हैं। लेकिन कई लोग रूम हीटर जलाने के दौरान बहुत गलतियां करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि रूम हीटर जलाते हुए कभी ये कुछ गलतियां कभी न करें। रूम हीटर का उपयोग करने से पहले कुछ सावधानियां बरतना आवश्यक है ताकि आग की घटना को रोका जा सके। 

    यह भी पढ़ें :  जब सामने वाले की बातों में दिखने लगें ये 3 इशारे, समझ लें आपसे मांगने वाला है रुपये उधार

    1- भूलकर न रखें तारपीन का तेल

     

    रूम हीटर के पास भूलकर भी तारपीन का तेल नहीं रखना चाहिए। क्योंकि तारपीन का तेल एक ज्वलनशील पदार्थ है। ये दूर से और बहुत तेजी से आग पकड़ता है। चूंकि यह तेल घर के दरवाजों में रंगाई पुताई के दौरान काफी इस्तेमाल होता है। ऐसे में कई बार लोग जाने अनजाने में तारपीन का तेल रूम हीटर के पास रख देते हैं। ध्यान रहे कि यह तेल बहुत तेजी से आग पकड़ता है।  

    2. थर्माकोल को रखें दूर 

    रूम हीटर के पास कभी थर्माकोल नहीं रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि थर्माकोल आग की तपिश को देखकर पिघलता है और बहुत तेजी से आग पकड़ लेता है। कई बार लोग रूम हीटर के आसपास थर्माकोल को रखने की गलती कर बैठते हैं। ऐसा करने से बचना चाहिए। क्योंकि वे आसानी से आग पकड़ सकते हैं।

    3. कागज़ और प्लास्टिक

    कागज़ और प्लास्टिक रूम हीटर के पास नहीं रखने चाहिए, क्योंकि वे आसानी से आग पकड़ सकते हैं। वहीं ज्वलनशील तरल जैसे कि पेट्रोल, डीजल, या अल्कोहल रूम हीटर के पास नहीं रखने चाहिए, क्योंकि वे आसानी से आग पकड़ सकते हैं। इन सावधानियों का पालन करके, आप रूम हीटर का उपयोग करते समय आग की घटना को रोक सकते हैं।

    रूम हीटर जलाते हुए बरतें ये सावधानियां 

    - रूम हीटर को हमेशा एक सुरक्षित दूरी पर रखें।

    - रूम हीटर को कभी भी जलता हुआ बेडरूम में न छोड़ें।

    - रूम हीटर को नियमित रूप से जांचें और उसकी सफाई करें।

    - रूम हीटर को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें।

    यह भी पढ़ें : Kidney Damage किसी की और कभी भी हो सकती है, ये 5 फूड्स करें डाइट में शामिल- करेंगे कवच का काम