Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Boss Day 2023: बूढ़ा-खूसट अपने बॉस को इन फनी नेम्स से बुलाते हैं लोग, जानें ऐसे ही कुछ मजेदार नाम

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 10:57 AM (IST)

    National Boss Day 2023 बॉस हमारी प्रोफेशनल ही नहीं पर्सनल लाइफ का भी हिस्सा होते हैं। ऑफिस में बॉस से परेशान लोग अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ में पीठ पीछे उनका नामकरण करते हैं। हम में से कई लोग अपने बॉस से फनी नाम बनाते होंगे। बॉस डे के मौके पर आज जानेंगे कुछ ऐसे ही प्रचलित फनी नेम्स के बारे में जिन्हें लोग अपने बॉस के लिए इस्तेमाल करते हैं।

    Hero Image
    अपने बॉस को इन फनी नामों से बुलाते हैं कर्मचारी

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। National Boss Day 2023: बॉस एक ऐसा शब्द जिसे सुनकर अक्सर लोगों का मूड खराब हो जाता है। कई लोग रोजाना ऑफिस या वर्कप्लेस में अपने बॉस का सामना करता है। बॉस इज ऑल्वेज राइट हम सभी ने अपने प्रोफेशनल करियर में इस फ्रेज को जरूर सुना होगा। बॉस और एंप्लॉई का रिश्ता हमेशा से ही खट्ठा-मीठा रहा है। कुछ लोगों की जहां अपने बॉस से काफी अच्छी बनती है, तो वहीं को वह फूटी आंख भी नहीं सुहाते। यही वजह है कि अक्सर ही सोशल मीडिया पर बॉस से जुड़ी कई सारे जोक्स पढ़ने को मिल जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, एक कंपनी में बॉस की काफी अहम भूमिका होती है। बॉस की इसी अहमियत को समझाने के लिए हर साल नेशनल बॉस डे मनाया जाता है। यह दिन हर साल 16 अक्टूबर को सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल सोमवार को यह दिन मनाया जाएगा। जिस तरह बॉस और एंप्लॉई का रिश्ता चर्चा में रहता है, उसी तरह एंप्लॉई द्वारा रखे गए उनके मजेदार नाम भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। ऐसे में बॉस डे के मौके पर हमने कुछ लोगों से बात कर उन फनी नामों की लिस्ट तैयार की, जिनका इस्तेमाल लोग अक्सर अपने बॉस के लिए करते हैं।

    यह भी पढ़ें- क्या आपको भी रोज ऑफिस या कॉलेज में करना पड़ता है किसी रूड व्यक्ति का सामना, तो तरीकों से करें उन्हें डील

    • हिटलर
    • तानाशाह
    • बूढ़ा
    • खूसट
    • खडूस
    • चमचों का देवता
    • शैतान
    • सनकी
    • बूढ़ी घोड़ी
    • चुड़ैल
    • पनौती
    • अकड़ू
    • पलटूराम
    • बिग बॉस
    • बड़े साहब
    • जल्लाद
    • अराजक

    कैसे हुई बॉस डे की शुरुआत

    एक कंपनी को चलाने और अपने कर्मचारियों की जरूरतों को पूरा करने में बॉस अहम योगदान देते हैं। हालांकि, अपने बिजी शेड्यूल की वजह से अक्सर हम अपने बॉस को धन्यवाद देना भूल जाते हैं। ऐसे में बॉस के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के मकसद से हर साल बॉस डे मनाया जाता है। यह दिन पहली बार साल 1958 में पेट्रीसिया बेज़ हारोस्की द्वारा मनाया गया था, जो इलिनोइस में स्टेट फार्म इंश्योरेंस में सचिव के रूप में काम करती थीं।

    बॉस डे का महत्व

    बॉस हमारी प्रोफेशनल लाइफ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। रोजगार देने के अलावा, वह हमारा मार्गदर्शन करते हैं और हमारी गलतियों को सुधार कर बहुत कुछ सीखने का मौका देते हैं। ऐसे में बॉस डे कर्मचारियों और बॉस के बीच के रिश्ते को बेहतर और मजबूत बनाने का एक बढ़िया अवसर है। यह आपके करियर के विकास में आपके बॉस के योगदान को पहचानने का दिन है।

    यह भी पढ़ें- वर्क प्लेस पर सभी से बने रहेंगे अच्छे रिश्ते, अगर इन बातों का रखेंगे ख्याल

    Picture Courtesy: Freepik