Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधे से ज्यादा लोगों को नहीं पता मटन कीमा खरीदने का सही तरीका, बस हमेशा याद रखें ये 3 बातें

    कीमा में गोशत की चर्बी डालने से कीमा की लज्जत चली जाती है और खाने में भी वो जायकेदार नहीं होता। ऐसे में यह जरूरी है कि आप जब भी मटन कीमा बनवाएं तो उससे सिर्फ गोश्त ही कुटवाएं। चर्बी डलवाने से उसमें टेस्ट बाकी नहीं रहता। चर्बी एक तो सेहत के लिए भी ठीक नहीं होती। यह मोटापा बढ़ाती है।

    By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 23 Mar 2025 02:29 PM (IST)
    Hero Image
    हमेशा मीट ताजा और मुलायम देखकर ही लेना चाहिए। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कई लोगों को नॉनवेज खाने का बहुत शौक होता है। आए दिन वह घर में ही अपनी फरमाइश पर एक से एक बढ़िया डिश नॉनवेज वाली बनवाते रहते हैं। हालांकि उन्हें खाने का तो शौक होता है, लेकिन वह नॉनवेज खरीद नहीं पाते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें कोई बुरी बात भी नहीं, कई लोगों को मीट खरीदने का सही तरीका मालूम नहीं होता। इस वजह से वह कई बार खराब मीट ले आते हैं। जैसा दुकानदार उन्हें पकड़ा देता है वैसा ही वो ले आते हैं। लेकिन आज हम आपको मटन कीमा खरीदने का सही तरीका बता रहे हैं। जिससे आपके खाने में और जायका बढ़ जाएगा। 

    यह भी पढ़ें : गाड़ी में हो गए हैं मच्छर, चूस रहें हैं आपका भी खून? बस अपनाए ये 4 आसान ट्रिक्स- भाग जाएंगे दूर

    1- हमेशा Leg का ही कटवाएं गोश्त

    जब भी आप मटन कीमा खरीदने जाएं तो दुकान वाले से बोलें कि लेग से ही गोश्त का टुकड़ा काटकर कीमा बनाए। कई बार दुकान वाला सीने का या गर्दन का गोश्त दे देता है। इन गोश्त का कीमा ठीक नहीं बनता और न खाने में जायका आता है। ऐसे में आप हमेशा लेग का ही गोश्त कटवाकर उसका कीमा कुटवाएं। 

    2- कीमा में न डलवाएं अतिरिक्त चर्बी 

    जब भी कीमा कटवाएं तो खालिस गोश्त का ही कटवाएं। इसमें आप चर्बी न डलवाएं। चर्बी डालने से कीमा की लज्जत चली जाती है और खाने में भी वो जायकेदार नहीं होता। ऐसे में यह जरूरी है कि आप जब भी मटन कीमा बनवाएं तो उससे सिर्फ गोश्त ही कुटवाएं। चर्बी डलवाने से उसमें टेस्ट बाकी नहीं रहता। चर्बी एक तो सेहत के लिए भी ठीक नहीं होती। यह मोटापा बढ़ाती है। इसके साथ ही इससे मटन कीमा का जायका भी ठीक नहीं आता। 

    3- कुटवाने से पहले लकड़ी साफ करवाएं 

    जिस लकड़ी पर कीमा कुटा जाता है उसको साफ करवा लें। कई बार दुकानदार उसी पर ही कीमा कूट देता है। इससे होता यह है कि उसमें लकड़ी के कण भी आ जाते हैं जो खाने का जायका बिगाड़ देते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आप कीमा कुटवाने से पहले उस लकड़ी को जरूर साफ करवा लें।

    क्योंकि कई बार दुकानदार क्या करते हैं गोश्त काटकर लकड़ी पर सीधे कीमा कूट देते हैं। इसमें लकड़ी के कण आ जाते हैं। यह इतने बारीक होते हैं कि धोने से भी नहीं निकलते। इसलिए इस बात का ध्यान खासतौर से रखें। 

    यह भी पढ़ें : रोज एक चम्मच सफेद तिल खाने से मिलेंगे 10 फायदे, हड्डियां बनेंगी मजबूत और वजन भी होगा कंट्रोल