गाड़ी में हो गए हैं मच्छर, चूस रहें हैं आपका भी खून? बस अपनाए ये 4 आसान ट्रिक्स- भाग जाएंगे दूर
गाड़ी की सफाई करना बहुत जरूरी है। गाड़ी के अंदर की सफाई करने से मच्छरों के अंडे और लार्वा नष्ट हो जाते हैं। अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोगों की आदत होती है गाड़ी में कुछ खाने की। जब यह खाना या जूस वगैरह गिरता है तो इनकी वजह से मच्छर भी कई बार आ जाते हैं। इसलिए गाड़ी की सफाई जरूर रखें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गाड़ी में मच्छर एक बार हो जाएं तो बहुत परेशान करते हैं। गाड़ी में सफर करना मुश्किल हो जाता है। गाड़ी में मच्छरों को भगाने का कोई दूसरा उपाय भी नहीं होता। कमरे में मच्छर हो जाते हैं तो आप मोर्टीन या ऑल आउट लगा लेते हैं, लेकिन गाड़ी में यह भी नहीं कर सकते। ऐसे में मच्छर बहुत ज्यादा खून चूसते हैं। आज हम गाड़ी से मच्छर भगाने का आपको तरीका बता रहे हैं। इन तरीकों को अपनाकर आप अपनी गाड़ी को मच्छरों के प्रकोप से बचा सकते हैं।
1. गाड़ी की करें सफाई
गाड़ी की सफाई करना बहुत जरूरी है। गाड़ी के अंदर की सफाई करने से मच्छरों के अंडे और लार्वा नष्ट हो जाते हैं। अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोगों की आदत होती है गाड़ी में कुछ खाने की। जब यह खाना या जूस वगैरह गिरता है तो इनकी वजह से मच्छर भी कई बार आ जाते हैं। इसलिए गाड़ी की सफाई जरूर रखें।
2. साबुन के झाग का स्प्रे
गाड़ी में साबुन के झाग का स्प्रे करें। एक मग में कपड़े धोने वाला साबुन घोलें। इसके झाग बनाएं और फिर इन झागों को गाड़ी में स्प्रे कर दें। इस स्प्रे की गंद से मच्छर एक दम भागता है। आपकी गाड़ी के कोने में जहां मच्छर छिपा होगा भाग जाएगा।
3. नीम का तेल
नीम का तेल मच्छरों को दूर रखने में बहुत प्रभावी है। नीम का तेल गाड़ी के अंदर की सतहों पर लगाने से मच्छरों को दूर रखा जा सकता है। आप एक छोटी डिब्बी में नीम का तेल गाड़ी में रखें। जब एसी ऑन करें तो फैन के सामने यह तेल की शीशी खोल दें। नीम के तेल की महक पूरी गाड़ी में फैल जाएगी। जिसकी मदद से मच्छर भाग जाएंगे।
4. मच्छर भगाने वाले स्प्रे
मच्छर भगाने वाले स्प्रे गाड़ी में मच्छरों को दूर रखने में बहुत प्रभावी हैं। मच्छर भगाने वाले स्प्रे को गाड़ी के अंदर की सतहों पर छिड़कने से मच्छरों को दूर रखा जा सकता है। हालांकि मच्छर भगाने वाला स्प्रे तब न करें जब बच्चे गाड़ी में हों। यह बच्चों के लिए काफी हानिकारक होता है। इन तरीकों का उपयोग करके आप गाड़ी में मच्छरों को दूर रख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।