बरसात में पीला पड़ने लगा है तुलसी का पौधा, तो इस मैजिक घोल से बनाएं इसे बरगद जैसा हरा-भरा और घना
बरसात के मौसम में तुलसी का पौधा अक्सर खराब हो जाता है क्योंकि ज्यादा नमी और फंगल संक्रमण से पत्तियां पीली पड़ जाती हैं। पौधे को हरा-भरा रखने के लिए आप घर पर ही एक जादुई घोल तैयार कर सकते हैं। इस घोल को बनाना बेहद आसान है और यह तेजी से तुलसी को पौधे को हरा-भरा बनाने में मदद करता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बरसात का मौसम यूं तो बेहद सुहाना होता है। इस दौरान चारों हर हरियाली देखने को मिलती है, लेकिन अक्सर यह मौसम अपने साथ कई तरह की परेशानियां और समस्याएं भी लेकर आता है। दरअसल, यह मौसम सिर्फ सेहत के लिहाज से ही नहीं, बल्कि और वजहों से भी काफी मुश्किल भरा होता है। इस दौरान सेहत तो खराब होती ही है, साथ ही आंगन में लगा तुलसी का पौधा भी खराब होने लगता है।
मानसून में अक्सर तुलसी की पत्तियां अगर पीली होकर गिरने लगती है, जिससे इसका पौधा खराब हो जाता है। दरअसल, बरसात में कभी धूप और कभी नमी की वजह से हरी-भरी तुलसी भी मुरझाने लगती है। ऐसा होने की मुख्य वजह फंगल इन्फेक्शन या जड़ों में पानी ज्यादा जमा होना होता है। ऐसे में पीले पड़ते अपने तुलसी के पौधे को बचाने के लिए आप एक आसान से घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस घोल के बारे में-
ऐसे बनाएं तुलसी को हरा-भरा
बरसात के दिनों में पीली पड़ चुकी तुलसी को फिर से हरा-भरा बनाने के लिए आप आप हल्दी के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पानी तुलसी के लिए रामबाण का काम करेगा। इसे बनाना और इस्तेमाल करना बेहद आसान है और साथ ही इसके इस्तेमाल से आपकी तुलसी भी हरी-भरी हो जाएगी।
हल्दी में मौजूद एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण तुलसी की जड़ों को सड़ने से बचाते हैं और उसे हरा-भरा बनाते हैं। आइए जाने कैसे तैयार करें हल्दी का यह घोल-
ऐसे तैयार करें हल्दी का पानी
- हल्दी का पानी बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास पानी लें।
- अब इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर डालकर मिलाएं।
- फिर पानी और हल्दी के इस मिश्रण को अच्छी तरह घोल लें।
- हल्दी वाले इस पानी को हर 5-7 दिन में एक बार इसे तुलसी के पौधे में डालें।
- ध्यान रखें कि हल्दी मात्रा में न लें, वरना मिट्टी सख्त हो सकती है।
- साथ ही पानी जरूरत के मुताबिक डालें, ताकि जड़ें सड़े नहीं।
तुलसी के फायदे
- तुलसी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाकर इम्युनिटी बूस्ट करती है।
- रोजाना इसे खाने से सर्दी-खांसी की समस्या से राहत मिलती है।
- तुलसी में पत्तियों में मौजूद एडेप्टोजेन स्ट्रेस दूर करने में मदद करता है।
- सेहत के साथ-साथ यह स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद होती है।
- यह मुंहासे कम करने और डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में असरदार है।
- बरसात के दिनों तुलसी मच्छरों को दूर भगाती है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव होता है।
यह भी पढ़ें- बरसात के मौसम में नहीं होगा तुलसी को जरा भी नुकसान, बस इन 4 तरीकों से करें इस पौधे की देखभाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।