Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Money Plant Care Tips: सर्दियों में 8 टिप्स से करें मनी प्‍लांट की देखभाल, सालभर बना रहेगा हरा-भरा

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 07:23 AM (IST)

    सर्दियों में मनीप्लांट की खास देखभाल करनी पड़ती है। इसलिए इन्हें ठंडी हवाओं से बचाएं गुनगुनी धूप में रखें और पानी कम दें। पत्तियों को नियमित रूप से साफ करें नमी बनाए रखने के लिए स्प्रे करें और अच्छी खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। आइए इस आर्टिकल में आपको विस्तार से इसकी देखभास के टिप्स (Money Plant Care Tips) बताते हैं।

    Hero Image
    इन 8 टिप्स के साथ सर्दियों में अपने Money Plant की करें देखभाल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Money Plant Care Tips: सर्दियों का मौसम आती ही हम सभी अपने घरों को गर्म रखने के तरीकों के बारे में सोचते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस मौसम में हमारे घरों की हरियाली की भी खास देखभाल की जरूरत होती है? खासकर मनी प्लांट, जो अपनी हरी-भरी पत्तियों से हमारे घरों को सुंदर बनाता है, सर्दी में थोड़ी एक्स्ट्रा केयर मांगता है। सर्दियों की ठंडी हवाएं और कम धूप इस पौधे की सेहत पर असर डाल सकती हैं, लेकिन चिंता न करें! हम आपके लिए कुछ आसान से टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने मनी प्लांट को सर्दियों में भी हरा-भरा और खूबसूरत बनाए रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में मनी प्लांट की देखभाल के टिप्स

    पानी का ध्यान रखें

    सर्दियों में मनी प्लांट को ज्यादा पानी देने से बचें। मिट्टी को सूखा रखने की कोशिश करें, और जब मिट्टी सूखी महसूस हो, तब हल्का पानी दें।

    धूप का ध्यान रखें

    मनी प्लांट को गुनगुनी धूप चाहिए, लेकिन सीधे तेज सूरज से बचाना चाहिए। खिड़की के पास रखें जहां पर्याप्त हल्की धूप आ सके।

    सही तापमान बनाए रखें

    मनी प्लांट को 15-25 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान में रखें। ठंडी हवाओं और हीटर से बचाएं, क्योंकि यह पौधे को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

    नमी बनाए रखें

    सर्दियों में घर का माहौल मनी प्लांट के लिए ड्राई हो सकता है। इसलिए, मनी प्लांट के पास पानी का कटोरा रखें या नियमित रूप से पत्तियों पर पानी स्प्रे करें, ताकि नमी बनी रहे।

    यह भी पढ़ें- घर की खूबसूरती में चार-चांद लगाएंगे ये 6 Hanging Plants, ज्यादा देखभाल की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

    पत्तियों की सफाई करें

    मनी प्लांट की पत्तियों पर धूल जमा हो सकती है, जिससे वह अच्छी तरह से श्वास नहीं ले पाता। इसलिए इनकी पत्तियों को गीले कपड़े से साफ करें।

    पत्तियों की छंटाई करें

    मनी प्लांट की सूखी या पीली पत्तियों को हटा दें। इससे पौधा अच्छे से बढ़ेगा और नई पत्तियां आने लगेंगी।

    लाइट फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करें

    सर्दियों में मनी प्लांट को हल्का ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर दें, जो उसे पोषण प्रदान करेगा। अधिक उर्वरक से बचें, क्योंकि पौधे की ग्रोथ धीमी होती है।

    पौधे को घर के अंदर रखें

    सर्दी में मनी प्लांट को बाहर न रखें। इसे घर के अंदर रखें जहां पर्याप्त रोशनी और गर्मी हो, जिससे यह ठंड से बच सके और सही से बढ़ सके।

    यह भी पढ़ें- बालकनी में आसानी से उगाई जा सकती हैं ये जड़ी-बूटियां, बेहद आसान है इनका रखरखाव

    comedy show banner
    comedy show banner