शैंपू लगाते हुए कई लोग करते हैं ये गलतियां, तभी नहीं होता फायदा- जानें क्या है सही तरीका
जब आप शैंपू को सही समय तक लगाने से बालों की सफाई हो जाती है और वे स्वस्थ रहते हैं। शैंपू के बाद कंडीशनर लगाने से बालों को नमी मिलती है और वे स्वस्थ रहते हैं। शैंपू लगाने के बाद आपको कुछ देर तक बालों की चंपी अपने हाथों से करनी होती है ताकि बालों की सारी गंदगी साफ हो जाए।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सिर में शैंपू लगाना एक आम बात है, लेकिन कई लोग इसे सही तरीके से नहीं लगाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि शैंपू लगाने का भी क्या कोई सही तरीका होता है। जी हां, बिल्कुल होता है। शैंपू लगाने का भी सही तरीका होता है। जब आप कई बार गलत तरीके से शैंपू लगाते हैं तो आपको इसका लाभ भी नहीं मिलता।
3 मिनट उंगलियों से बालों को की करें मालिश
कई बार क्या होता है कुछ लोग शैंपू लगाते ही सिर धो लेते हैं। बस शैंपू लगाया जैसे ही शैंपू से बालों में व्हाइट झाग बने तभी सिर को पानी से धो लिया। ऐसा करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं हो सकता।
आपके बालों को शैंपू का फायदा ही नहीं मिलता। अगर आप एंटी डैंड्रफ शैंपू भी लगा रहे हैं तो उसे लगाने के बाद कुछ देर तक उंगलियों से बालों की मालिश करें। इससे आपके बालों की जड़ों तक शैंपू जाएगा। जिससे आपको इस शैंपू का लाभ मिलेगा।
शैंपू को ज्यादा लगाना
कई बार बहुत ज्यादा शैंपू को ज्यादा लगाने से बालों में रुखापन आ सकता है और वे खराब हो सकते हैं। बहुत ज्यादा शैंपू लगाने से आपके बालों में डैंड्रफ जमा हो जाता है। जिससे बाल और खराब हो सकते हैं अगर बहुत ज्यादा शैंपू लगाने के बाद उसे आप ठीक से नहीं धो रहे हैं तो जाहिर है बालों में डैंड्रफ हो जाएगा। वहीं शैंपू को कम लगाने से बालों की सफाई नहीं हो पाती है और वे गंदे रहते हैं।
शैंपू लगाने का सही तरीका
शैंपू को सही मात्रा में लगाने से बालों की सफाई हो जाती है और वे स्वस्थ रहते हैं। वहीं शैंपू को सही तरीके से लगाने से बालों में दर्द नहीं होता है और वे स्वस्थ रहते हैं। जब आप शैंपू को सही समय तक लगाने से बालों की सफाई हो जाती है और वे स्वस्थ रहते हैं।
शैंपू के बाद कंडीशनर लगाने से बालों को नमी मिलती है और वे स्वस्थ रहते हैं। शैंपू लगाने के बाद आपको कुछ देर तक बालों की चंपी अपने हाथों से करनी होती है ताकि बालों की सारी गंदगी साफ हो जाए। इन बातों का ध्यान रखकर आप शैंपू लगाने का सही तरीका सीख सकते हैं और अपने बालों को स्वस्थ और सुंदर बना सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।