Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैंपू लगाते हुए कई लोग करते हैं ये गलतियां, तभी नहीं होता फायदा- जानें क्या है सही तरीका

    जब आप शैंपू को सही समय तक लगाने से बालों की सफाई हो जाती है और वे स्वस्थ रहते हैं। शैंपू के बाद कंडीशनर लगाने से बालों को नमी मिलती है और वे स्वस्थ रहते हैं। शैंपू लगाने के बाद आपको कुछ देर तक बालों की चंपी अपने हाथों से करनी होती है ताकि बालों की सारी गंदगी साफ हो जाए।

    By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 26 Jan 2025 04:58 PM (IST)
    Hero Image
    गर्म पानी से कभी सिर नहीं धोना चाहिए। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सिर में शैंपू लगाना एक आम बात है, लेकिन कई लोग इसे सही तरीके से नहीं लगाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि शैंपू लगाने का भी क्या कोई सही तरीका होता है। जी हां, बिल्कुल होता है। शैंपू लगाने का भी सही तरीका होता है। जब आप कई बार गलत तरीके से शैंपू लगाते हैं तो आपको इसका लाभ भी नहीं मिलता। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 मिनट उंगलियों से बालों को की करें मालिश

    कई बार क्या होता है कुछ लोग शैंपू लगाते ही सिर धो लेते हैं। बस शैंपू लगाया जैसे ही शैंपू से बालों में व्हाइट झाग बने तभी सिर को पानी से धो लिया। ऐसा करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं हो सकता।

    यह भी पढ़ें : कोलेजन बनाने में मदद करते हैं ये 10 फूड्स, जवां त्वचा के लिए 30 के बाद जरूर करें डाइट में शामिल

    आपके बालों को शैंपू का फायदा ही नहीं मिलता। अगर आप एंटी डैंड्रफ शैंपू भी लगा रहे हैं तो उसे लगाने के बाद कुछ देर तक उंगलियों से बालों की मालिश करें। इससे आपके बालों की जड़ों तक शैंपू जाएगा। जिससे आपको इस शैंपू का लाभ मिलेगा। 

    शैंपू को ज्यादा लगाना

    कई बार बहुत ज्यादा शैंपू को ज्यादा लगाने से बालों में रुखापन आ सकता है और वे खराब हो सकते हैं। बहुत ज्यादा शैंपू लगाने से आपके बालों में डैंड्रफ जमा हो जाता है। जिससे बाल और खराब हो सकते हैं अगर बहुत ज्यादा शैंपू लगाने के बाद उसे आप ठीक से नहीं धो रहे हैं तो जाहिर है बालों में डैंड्रफ हो जाएगा। वहीं शैंपू को कम लगाने से बालों की सफाई नहीं हो पाती है और वे गंदे रहते हैं।

    शैंपू लगाने का सही तरीका

    शैंपू को सही मात्रा में लगाने से बालों की सफाई हो जाती है और वे स्वस्थ रहते हैं। वहीं शैंपू को सही तरीके से लगाने से बालों में दर्द नहीं होता है और वे स्वस्थ रहते हैं। जब आप शैंपू को सही समय तक लगाने से बालों की सफाई हो जाती है और वे स्वस्थ रहते हैं। 

    शैंपू के बाद कंडीशनर लगाने से बालों को नमी मिलती है और वे स्वस्थ रहते हैं। शैंपू लगाने के बाद आपको कुछ देर तक बालों की चंपी अपने हाथों से करनी होती है ताकि बालों की सारी गंदगी साफ हो जाए। इन बातों का ध्यान रखकर आप शैंपू लगाने का सही तरीका सीख सकते हैं और अपने बालों को स्वस्थ और सुंदर बना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें : Republic Day 2025 : मयूर नृत्य करके कलाकारों ने बांधा समां, जानिए यूपी के इस खास डांस का इतिहास