Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके किचन में भी छिपकली और कीड़ों ने बना लिया है अड्डा, दूर भगाने के लिए बस करें ये 3 उपाय

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 02:36 PM (IST)

    कीड़ों से तंग आ चुके हैं तो लहसुन को छीलकर दीवार पर रख सकते हैं। इसकी गंध से भी छिपकली और कीड़े भागते हैं। किचन में नियमित सफाई और स्वच्छता बनाए रखना बहुत जरूरी है। कई बार किचन में हुई गंदगी से भी छिपकली और कीड़े आते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि कीटनाशकों का उपयोग सावधानी से करें और बच्चों को इनसे दूर रखें।

    Hero Image
    दरवाजा लगातार खुले रहने से भी कीड़े अंदर आ जाते हैं। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। किचन में छिपकली और कीड़ों का आना एक आम समस्या है, लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

    बहुत लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि उनकी रसोई में छिपकली और बाकी कीड़े मकोड़े रहते हैं। उनसे उन्हें डर तो लगता ही है, साथ ही यह खतरा भी रहता है कि वह खाने में या कड़ाई या कूकर में न गिर जाएं। आज हम आपको यहां 3 उपाय बता रहे हैं जो आपको किचन में छिपकली और कीड़ों को दूर भगाने में मदद कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- नीम की पत्तियों को जलाएं

     

    अगर आपके किचन में छिपकली और कीड़े रहते हैं तो आप ढेर सारे नीम के पत्ते लाकर उन्हें जलाएं और उनका धुआं करें। नीम के पत्तों के धुएं की गंद से छिपकली और कीड़े भाग जाते हैं। ध्यान रहे धुआं करते दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दें। ताकि धुआं देर तक रहे और छिपकली और कीड़े भाग जाएं। हर 15 दिन में आप ये तरीका अपना सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें : बदलते मौसम में आपको भी हो रहा है बार-बार फीवर, तो अपनाएं ये 3 तरीके- बुखार से रहेंगे दूर

    2- लहसुन को रखें दीवार पर 

    अगर आप छिपकली और कीड़ों से तंग आ चुके हैं तो लहसुन को छीलकर दीवार पर रख सकते हैं। इसकी गंध से भी छिपकली और कीड़े भागते हैं। किचन में नियमित सफाई और स्वच्छता बनाए रखना बहुत जरूरी है। कई बार किचन में हुई गंदगी से भी छिपकली और कीड़े आते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि कीटनाशकों का उपयोग सावधानी से करें और बच्चों को इनसे दूर रखें। 

    3- ये तरीके भी अपनाएं 

    - किचन की सतहों को नियमित रूप से साफ करें।

    - किचन में खाद्य पदार्थों को ढककर रखें।

    - किचन में कूड़ा-कचरा न जमा होने दें।

    - किचन में नियमित रूप से धूप और हवा का प्रवाह सुनिश्चित करें।

    प्राकृतिक विधियों का उपयोग करें 

    - नीम के पत्तों को किचन में रखें, जो कीड़ों को दूर भगाने में मदद करते हैं।

    - लहसुन को किचन में रखें, जो कीड़ों को दूर भगाने में मदद करता है।

    - पुदीने की पत्तियों को किचन में रखें, जो कीड़ों को दूर भगाने में मदद करती हैं।

    कीटनाशकों का उपयोग

    - कीटनाशक स्प्रे का उपयोग करें।

    - कीटनाशक बैट का उपयोग करें।

    - कीटनाशक जैल का उपयोग करें।

    यह भी पढ़ें : इस साल फॉरेन ट्रिप की बकेट लिस्ट में शामिल करें हेलसिंकी के ये खूबसूरत डेस्टिनेशन