Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात को बालकनी में रखें ये 3 चीजें, सुबह होते ही आएंगी Birds- देखकर दिल को मिलेगा बहुत सुकून

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 07:28 AM (IST)

    घर की बालकनी में रोजाना अगर आप कुछ अनाज रखते हैं तो आपकी बहुत जल्द परिंदों से दोस्ती हो जाएगी। जब आप अपनी बालकनी में नन्हें मेहमान देखेंगे तो आपको अंदर से भी काफी प्रसन्नता होगी। क्योंकि कई परिंदों को दाना पानी के लिए रोजाना कहां कहां भटकना पड़ता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपने उनकी सबसे बड़ी दिक्कत दूर कर दी।

    Hero Image
    हमेशा बालकनी में एक बर्तन पानी भी भरकर रखें। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शहर की जिंदगी भागदौड़ की जिंदगी है। गांवों में आपको परिंदों की चहचहाहट और कबूतरों की गुटरगू सुनाई देती है, लेकिन शहरों की भागदौड़ वाली जिंदगी में यह गुटरगू कहीं गायब हो जाती है।

    खासकर जो लोग गांवों से शहरों में नौकरी की तलाश में आते हैं वह परिंदो का आंगन में आना बहुत मिस करते हैं। अब शहरों के घर में आंगन तो रहे नहीं, केवल बालकनी होती है। अगर आप अपनी बालकनी में कुछ चीजें रखने लगें तो रोजाना पाबंदी से कबूतर और बाकी पक्षी आपके यहां आएंगे। सुबह आप इस नजारे को अपने मोबाइल फोन में कैद कर सकते हैं। पक्षियों को खिलाना नेक काम तो है ही, साथ ही यह काम करके दिल को बहुत सुकून मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढें : पत्नी लाख कहे फिर भी सगे भाई के साथ कभी न करें ये 3 काम, एहसास होने पर खुद को नहीं कर पाएंगे माफ

    1- बालकनी की दीवार पर रखें बाजरा 

    बालकनी की दीवार पर आप बाजरा रखें। बाजरा किसी भी किराना की दुकान पर 35 से 40 रुपये किलो मिल जाता है। आप चाहें तो 2 किलो बाजरा लाकर रख लें। इसके बाद रोज़ रात को बालकनी की दीवार पर बाजरा रख दें। इससे सुबह होते ही परिंदे आपकी बालकनी में आने लगेंगे। चूंकि बाजरा एक मुठ्ठी भी काफी हो जाता है तो यह काफी दिनों तक चल सकता है। 

    2- रख सकते हैं भुने हुए चने 

    कबूतर भूने चने बहुत शौक से चुगते हैं अगर आप भुने चने रखते हैं बालकनी की दीवार पर तो कबूतर पाबंदी के साथ आपकी बालकनी में रोजाना आएंगे। परिंदों को देखकर आपका दिन बन जाएगा। इसके साथ ही अगर आप ऐसा रोजाना करते हैं तो वह हर रोज आपकी बालकनी में आकर बैठ जाया करेंगे।  

    3- रोटी को बारीक कर के डालें

    रात में रोटी बच गई है तो आप उसे रात में ही काफी बारीक करके बालकनी में रख सकते हैं। ऐसा करने से परिंदे आपकी बालकनी में आते रहेंगे। बता दें कि कबूतर और बाकी परिंदे चूरी हुई रोटी बहुत शौक से चुगते हैं। अगर आप रोटी को चूर कर डालते हैं तो वह आपकी बालकनी में आते रहेंगे। कोशिश करें कि एक मिट्टी का बर्तन भी बालकनी की दीवार या कोने में कहीं रख दें। इसमें रोजाना पानी भर दिया करें। जिससे प्यासे पक्षी पानी भी पी सकें। 

    यह भी पढ़ें : जब आप चढ़ रहे हों कामयाबी की सीढ़ियां, ये 3 बातें दोस्तों को भी न बताएं, बन जाएंगे आपके दुश्मन

    comedy show banner