Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Dog Day 2023: किसने की थी इस दिन को मनाने की शुरुआत और क्या है इसका उद्देश्य

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 04:29 PM (IST)

    International Dog Day 2023 कल यानी 26 अगस्त को दुनियाभर में इंटरनेशनल डॉग डे मनाया जाता है। जिसकी शुरुआत साल 2004 में कोलीन पेगे ने की थी। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को इन चार पैरों वाले जानवर को सम्मान देने उनकी देखभाल करने और गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। आइए जानते हैं इस दिन के बारे में और विस्तार से।

    Hero Image
    International Dog Day 2023: इंटरनेशनल डॉग डे का इतिहास, उद्देश्य व महत्व

    नई दिल्ली लाइफस्टाइल डेस्क International Dog Day 2023: हर साल 26 अगस्त का दिन दुनियाभर में इंटरनेशनल डॉग डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद पशु-मानव बंधन को मज़बूत करना है और पशु संरक्षा के महत्व को गुणवत्तापूर्ण रूप से जागृत करना है। आइए जानते हैं कैसे हुई थी इस दिन को मनाने की शुरुआत और क्या है इसका महत्व।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेशनल डॉग डे का इतिहास

    इस दिन को पहली बार साल 2004 में मनाया गया था। इसकी शुरुआत पेट लाइफस्टाइल एक्सपर्ट, एनिमल रेस्क्यूर एडवोकेट, डॉग ट्रेनर और लेखक कोलीन पेगे ने की थी। उनकी फैमिली ने 26 अगस्त को ही एक कुत्ते को गोद लिया था, जिसका नाम "शेल्टी" था। इस दिन के जरिए वे कुत्ते को गोद लेने, उनके साथ अच्छा व्यवहार करने और उनके संरक्षण को प्रोत्साहित करना चाहते थे। 

    क्यों मनाया जाता है यह दिवस?

    जैसा की हम जानते है जिस किसी भी दिन को हम खसातौर से मनाते है, उसकी एक वजह होती है। रेस्क्यू सेंटर्स में कुत्तों की संख्या के प्रति जागरूक करना और लोगों को इन्हें गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से यह दिन मनाया जाता है।

    कैसे मनाएं इंटरनेशनल डॉग डे?

    अंतर्राष्ट्रीय कुत्ता दिवस पर आप नजदीकी आश्रय स्थलों (डॉग शेल्टर) में जाकर उन्हें कुछ खिलाकर या उनके लिए जरूरी चीज़ों का दान देकर मना सकते हैं। किसी डॉग को गोद ले सकते हैं, लेकिन हां हाई-फाई ब्रीड खरीदने की जगह स्ट्रीट डॉग्स को गोद लेना इस मौके पर बेहतर होगा। अपने कुत्ते को अंतर्राष्ट्रीय कुत्ता दिवस के अवसर पर किसी नई और अच्छी जगह लंबी सैर पर ले जा सकते हैं। आज के दिन अपने कुत्ते के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं और अपना बॉन्ड स्ट्रॉन्ग करें।

    Pic credit- freepik

    comedy show banner