कुत्ता पालते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी, वरना हो सकते हैं हिंसक, यहां पढ़ें विशेषज्ञ के टिप्स
पशु विशेषज्ञ तथा वर्ल्ड केनल यूनियन के इंटरनेशनल जज सुमित मलिक ने सहारनपुर में कहा कि पालतू कुत्तों ध्यान देना बहुत जरूरी है। उनके फूड सप्लीमेंट का भी ध्यान रखें। बाजार में नकली फूड सप्लीमेंट मिल रहे हैं ऐसे में अच्छी कंपनियों के ही फूड सप्लीमेंट खरीदें।

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। पालतू कुत्तों के काटने से हो रही घटनाओं के बाद बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर ऐसी घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं। इसे लेकर कुत्ता पालने वालों की चिंताएं बढ़ गईं हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आपने भी घर में विदेशी या फिर देसी कुत्ता पाला हुआ है तो सावधान हो जाइए। यदि आपने अपने पालतू कुत्ते को समय नहीं दिया तो वह भी हिंसक हो सकते हैं। खासकर विदेशी कुत्ते इस मामले में बेहद गंभीर होते हैं। यदि उन्हें उनका मालिक समय नहीं दे पा रहा है तो वह उग्र हो सकते हैं।
सहारनपुर में पशु विशेषज्ञ तथा वर्ल्ड केनल यूनियन के इंटरनेशनल जज सुमित मलिक ने कहा कि विदेशी कुत्ते पर और अधिक ध्यान देना जरूरी है। उसे समय पर खाना देना चाहिए। साथ ही उसे कम से कम दो घंटे घूमने के लिए भी आजादी देनी चाहिए।
फूड सप्लीमेंट का भी रखे ध्यान
सुमित मलिक का कहना है कि पालतू कुत्तों के फूड सप्लीमेंट का भी ध्यान रखना चाहिए। बाजारों में नकली फूड सप्लीमेंट मिल रहे हैं। इसलिए अच्छी कंपनियों के ही फूड सप्लीमेंट खरीदें। यदि खराब फूड सप्लीमेंट खिलाया जा रहा है तो उससे भी कुत्ते के हिंसक होने का खतरा ज्यादा रहता है। फूड सप्लीमेंट दिन में दो बार ही देना चाहिए। समय सुबह शाम का रखे तो बेहतर होगा।
बिजनेसमैन और नौकरीपेशा नहीं दे पाते समय
उनका कहना है कि शहर में रहने वाले अधिकतर नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग कुत्तों को समय नहीं दे पाते हैं। यह लोग सुबह के समय घर से निकलते हैं और शाम को ही घर में आते हैं। ऐसे में दोनों वर्गों के लोगों को शाम को घर आने के बाद एक घंटा समय अपने पालतु कुत्ते को अवश्य देना चाहिए। सुबह के समय जल्दी उठने की कोशिश करें, ताकि वह कुत्ते को करीब एक घंटा ताजा हवा में टहला सकें।
इन नियमों का जरूर करें पालन
- घर में पाले गए कुत्ते को प्रतिवर्ष नाइन-इन-वन का टीका जरूर लगवाएं।
- कुत्ता यदि अपनी पसंद का खाना खा रहा है तो उस समय परेशान न करें।
- मांसाहारी खाना पालतू कुत्ते को देने से बचे। इस खाने से कुत्ता खूनी हो सकता है।
- कुत्ते के पास डंडा या फिर चोट करने वाला सामान लेकर नहीं जाना चाहिए।
- कुत्ते को घर में बांधकर न रखे। घर में घूमने की आजादी जरूर दें। बांधने का समय निर्धारित हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।