Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Balcony को बनाना चाहते हैं खूबसूरत और कोजी, तो इन 5 आइडियाज से करें इसे डेकोरेट

    बालकनी घर का एक अहम हिस्सा है जहां शांति और सुकून के साथ समय बिताया जा सकता है। इसे खूबसूरत और ऑर्गेनाइज्ड बनाना जरूरी है। बालकनी को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कुछ आसान आडियाज (Balcony Decorating Ideas) की मदद ली जा सकता है। इनसे आपकी बालकनी काफी खूबसूरत और आरामदायक दिखने लगेगी।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Wed, 04 Jun 2025 07:45 AM (IST)
    Hero Image
    इन आइडियाज की मदद से सजाएं बालकनी (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Home Decor: बालकनी घर का ऐसा हिस्सा है, जहां आप शांति से बैठकर अपना मी-टाइम एन्जॉय कर सकते हैं। सुबह के समय गर्मा-गर्म चाय या कॉफी के साथ बालकनी में ताजी हवा का मजा लेने की बात ही कुछ और होती है। इसलिए जरूरी है कि आपकी बालकनी देखने में अच्छी लगे और ऑर्गेनाइज्ड हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब आप किसी खूबसूरत जगह पर बैठकर शांति के पल बिताते हैं, तो आपका स्ट्रेस कम होता है और आपको बेहतर महसूस होता है। इसलिए अपनी बालकनी को डेकोरेट करने के लिए हम 5 आइडियाज (Balcony Decorating Ideas) बता रहे हैं, जिनसे आपकी बालकनी और खूबसूरत और फंक्शनल बन जाएगी।

    ग्रीनरी और प्लांट्स से सजाएं

    बालकनी को खूबसूरत बनाने के लिए पौधे लगाना सबसे आसान और सुंदर तरीका है। आप छोटे गमलों में फूलदार पौधे (जैसे गुलाब, गेंदा) या हर्ब्स (तुलसी, पुदीना) लगा सकते हैं। अगर जगह कम है, तो वर्टिकल गार्डन या हैंगिंग प्लांटर्स का इस्तेमाल करें। सुकुलेंट्स और कैक्टस भी कम देखभाल में अच्छे लगते हैं।

    यह भी पढ़ें: लिविंग रूम की सुंदरता पर चार चांद लगा देंगे Indoor Plants, खूबसूरती देख सभी करेंगे तारीफ

    कंफर्टेबल सीटिंग अरेंजमेंट

    बालकनी को आरामदायक बनाने के लिए छोटे बेंच, फ्लोर कुशन या मोनाका चेयर रखें। अगर स्पेस कम है, तो फोल्डेबल फर्नीचर या हैंगिंग स्विंग चेयर भी अच्छा ऑप्शन है। रंग-बिरंगे कुशन और थ्रो पिलो से बालकनी को कोजी लुक दिया जा सकता है।

    लाइटिंग का खास ख्याल

    रात के समय बालकनी को सजाने के लिए स्ट्रिंग लाइट्स, लैंटर्न या सोलर लाइट्स का इस्तेमाल करें। ये न केवल रोमांटिक माहौल बनाते हैं, बल्कि एनर्जी सेविंग भी होते हैं। दीवार पर वॉल माउंटेड लैंप या फ्लोर स्टैंड लैंप भी अच्छा ऑप्शन हैं।

    स्मार्ट स्टोरेज सॉल्यूशंस

    बालकनी में क्लटर न हो, इसके लिए स्टोरेज यूनिट्स का इस्तेमाल करें। वुडन क्रेट्स, बेंच-कम-स्टोरेज या वॉल शेल्फ से सामान ऑर्गेनाइज्ड रखा जा सकता है। छोटे पौधों और डेकोरेटिव आइटम्स को रखने के लिए हैंगिंग रैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    क्रिएटिव डेकोर एलिमेंट्स

    बालकनी की दीवारों को पेंट करके या वॉल आर्ट लगाकर सजाएं। मिरर लगाने से स्पेस बड़ा दिखेगा। रंगीन कर्टेन, बांस की स्क्रीन या बीड्स का परदा भी प्राइवेसी और स्टाइल दोनों देता है।

    छोटी बालकनी को भी सही डिजाइन और डेकोरेशन से आकर्षक बनाया जा सकता है। इन टिप्स की मदद से आप अपनी बालकनी को एक पर्फेक्ट रिलैक्सेशन जोन बना सकते हैं, जहां पर आप आराम से बैठकर सुकून भरे कुछ पल बिता सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: घर में पड़ी धूल खाती पुरानी चूड़ियों को ऐसे करें री-यूज और लगाएं होम डेकोर में चार चांद