हर रोज अगर आप भी करवाते हैं Car Wash तो संभल जाएं, गाड़ी की रिसेल वैल्यू को खुद पहुंचा रहे नुकसान
कार की केयर करना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि आपकी गाड़ी आपकी इमरजेंसी की साथी है। कभी भी आपको कार से बाहर जाना पड़ सकता है। जब भी आप कोई नॉर्मल कपड़ा लेकर कार वॉश करते हैं तो उस कपड़े से ही आपकी कार पर कई स्क्रैच आ जाते हैं। सन शाइन पड़ने पर यह स्क्रैच दूर से दिखने लगते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कार की सफाई करवाना एक सामान्य प्रक्रिया है। यह बड़े आमतौर पर कोई नई बात नहीं है कि आप कार को वॉश करवाते हैं, लेकिन कई बार आपकी कार वॉशिंग के बाद ऐसा तो नहीं आपकी कार की रिसेल वैल्यू कम हो रही है। जी हां, आप सोच रहे होंगे कि ऐसे भला कैसे हो सकता है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि रोज-रोज कार की धुलाई करवाना आपके लिए और आपकी कार के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।
1- कार की ओरिजनल पॉलिश पर पड़ता है असर
जब आप कार वॉशिंग डेली बेसिस पर करवाते हैं तो आप भूल जाते हैं कि आपकी कार की सेहत पर कितना असर पड़ रहा है। दरअसल कार की ओरिजनल पॉलिश मजबूत तो होती है लेकिन सेंसेटिव भी होती है। अगर आप अपनी कार को रोज धुलाई करवाते हैं और उसपर शैंपू या डिटरजेंट पाउडर से रगड़ाई करवाते हैं तो यह पॉलिश कमजोर होने लगती है। इससे कार की पॉलिश धीरे-धीरे खत्म होने लगती है।
2- कार की बॉडी पर पड़ने लगते हैं स्क्रैच
रेगुलर कार की धुलाई करवाने का मतलब है कि आपकी कार की बॉडी पर स्क्रैच पड़ना। जब कार की बॉडी पर रेगुलर स्क्रैच पड़ने लगते हैं तो कार का लुक खराब हो जाता है। आप गौर करेंगे कि जिस कपड़े से आप कार को रोज धोते हैं उसी कपड़े से आपकी कार की बॉडी पर स्क्रैच पड़ जाते हैं।
खासकर अगर आपकी गाड़ी का कलर डार्क है तो यह और बुरा हो सकता है। जब भी आप कोई नॉर्मल कपड़ा लेकर कार वॉश करते हैं तो उस कपड़े से ही आपकी कार पर कई स्क्रैच आ जाते हैं। सन शाइन पड़ने पर यह स्क्रैच दूर से दिखने लगते हैं। जिससे कार काफी दिखने में बुरी लगती है।
3- पॉलिश का कलर पड़ जाता है फीका
ओरिजनल पेंट पर लगातार शैंपू और डिटर्जेंट पाउडर घिसने से कार का कलर फीका पड़ जाता है। आप गौर से देखिएगा कि कार जब धुलकर आती है बस तभी तक कुछ देर तक उसकी शाइन बरकरार रहती है। लेकिन कुछ देर बाद उसकी शाइन चली जाती है। इसलिए कोशिश करें कि कार को कभी भी रेगुलर मोड पर ना धोएं। ऐसा करने से आप कार की रिसेल वैल्यू को कम कर देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।