बाइक से बना रहे हैं घूमने का प्लान, इन 3 बातों का जरूर रखें ध्यान- जाने से पहले चेक करें ये चीजें
बाइक से बाहर घूमना मजेदार हो सकता है। बाइक से घूमने का एक अलग ही मजा है। लेकिन बाहर घूमने जाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है। बाइक के आगे टायर के ब्रेक और पीछे टायर के ब्रेक ठीक होना बहुत अहम है। अगर यह ब्रेक समय पर नहीं लगते हैं तो ये आपके लिए काफी खतरा हो सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Benefits of Side Mirror बाइक पर साइड मिरर का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह आपको सड़क पर पीछे से आने वाले वाहनों को देखने में मदद करता है।
साइड मिरर के बिना, आपको पीछे देखने के लिए अपना सिर मोड़ना पड़ता है, जो आपको सड़क से ध्यान हटा सकता है और दुर्घटना का कारण बन सकता है। इसलिए बाइक पर साइड मिरर का होना बहुत जरूरी है। कई लोग साइड मिरर को निकलवा कर रख देते हैं। ऐसा करना कई बार बहुत खतरना हो सकता है। साइड मिरर के अलावा बाइक पर ये चीजें भी बहुत जरूरी हैं।
साइड मिरर के फायदे
साइड मिरर आपको पीछे से आ रहे तेज वाहनों के बारे में एक अंदाजा देता है। कई बार जिन लोगों की बाइक पर साइड मिरर नहीं होता वह अचानक बाइक को ऐसे ही मोड़ देते हैं।
ऐसे में साइड मिरर होने से आपको पता रहता है कि बाइक को कब मोड़ना है और कितनी स्पीड से मोड़ना है। यह आपकी सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी है। साइड मिरर खासकर हाईवे पर काफी फायदे का सौदा हैं। जब आप लोंग रूट पर जाते हैं तो यह जरूरी है कि बाइक के दोनों तरफ साइड मिरर होना बहुत जरूरी है। नहीं तो कई बार मुसबीत में जान पड़ सकती है।
ब्रेक लाइट का ठीक होना जरूरी
जी हां, ब्रेक लाइट आपके पीछे चलने वाले वाहनों को बताती है कि आप ब्रेक लगा रहे हैं। यह आपको दुर्घटना से बचा सकती है। खासकर कोहरे में यह काफी फायदेमंद साबित होती है। अगर आपकी ब्रेक लाइट जल रही है तो पीछे से आ रहे वाहन ड्राइवर को भी अंदाजा रहता है कि आपकी गाड़ी आगे चल रही है।
दोनों ब्रेक का समय पर लगना जरूरी
बाइक के आगे टायर के ब्रेक और पीछे टायर के ब्रेक ठीक होना बहुत अहम है। अगर यह ब्रेक समय पर नहीं लगते हैं तो ये आपके लिए काफी खतरा हो सकता है। वहीं इसके साथ ही इंडिकेटर आपको सड़क पर मोड़ने के लिए बताते हैं। इसलिए इनका ठीक होना भी बहुत जरूरी है। वहीं हेडलाइट आपको रात में सड़क पर देखने में मदद करती है। बात अगर टायर की करें तो आपके बाइक को सड़क पर चलाने में मदद करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।