घर की Maid पर है सामान चोरी करने का शक, लेकिन नहीं कोई सबूत- बस ये आसान 3 काम करके पता लगाएं सच्चाई
हमेशा कोशिश करें कि अपनी महत्वपूर्ण चीजों को आप छिपाकर रखें और उन्हें अलमारी में सुरक्षित रखें। जब आप घर में इन कीमती चीजों को ओपनली रखने लगते हैं तो घर में काम करने वालों की भी नीयत खराब होने लगती है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप भी अपने काम को लेकर लापरवाही न बरतें और चीजों को हाइड करके रखें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भागती दौड़ती जिंदगी में इंसान को अपने घर में समय बिताने के लिए भी फुर्सत नहीं है। चूंकि हर इंसान समय की किल्लत से जूझ रहा है। बिजनेस हो या जॉब सब एक व्यस्त लाइफ जी रहे हैं। ऐसे में हर घर में खाना बनाने के लिए लगभग सभी ने MAID का सहारा ले रखा है।
अब एक घर की जिम्मेदारी उसके असल मालिक से ज्यादा उसके मेड पर होती है। क्योंकि खाने से लेकर घर की साफ सफाई तक अब कामवाली पर ही सभी लोग निर्भर हैं। लेकिन आए दिन अब एक और मामला हर घर में देखने को मिलता है वो है मेड पर चोरी करने का शक करना। अब बिना किसी आधार के कामवाली से कुछ कह तो नहीं सकते, लेकिन कुछ तरीके ऐसे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने शक को दूर कर सकते हैं।
1- गिनकर पैसे रखें रसोई में
अगर आपको लगता है कि आपकी काम वाली बाई आपके पैसे चोरी करती है या उसपर अन्य रूप से चोरी करने का शक है तो आप एक तरीका अपनाकर अपने शक को दूर कर सकते हैं और अपने शक को और पुख्ता कर सकते हैं। आप रसोई में कुछ पैसे गिनकर ऐसी जगह रख दें जहां मेड उन पैसों को देख सके। पैसे रखकर आप बेपरवाह हो जाएं। अब हर रोज उन पैसों की गिनती करें। अगर कम मिलें तो समझ लें आपका शक ठीक है।
2- कैश में कुछ पैसे बढ़ाकर दें
जब आप अपनी मेड को महीने की सैलरी देते हैं तो जाहिर है आप कैश में देते होंगे। जब आप उसे पैसा दें तो उसमें जानबूझकर कुछ पैसे बढ़ाकर दे दें। अगर पैसे ज्यादा होने के बाद भी वो आपके अगले दिन कुछ नहीं बताती है तो समझ लीजिए उसकी नीयत में कहीं खोट है। इसलिए इस ट्रिक का भी आप सहारा ले सकते हैं।
3- सीसीटीवी से रखें नजर
मेड को कभी न बताएं कि आपने सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं। जब आप अपनी एबसेंस में सीसीटीवी से नजर रखेंगे तो उसकी सारी गतिविधियां आपको दिखने लगेंगी। कहते हैं कि इंसान की आंखें धोखा खा सकती हैं, लेकिन सीसीटीवी कैमरे धोखा नहीं खाते। लेकिन ध्यान रहे कि आप कभी जाहिर न होने दें कि आपने घर में हिडन कैमरे लगवा रखे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।