Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान खुजाने से पहले सोचें 100 बार, ये 3 गलतियां कभी न करें- नहीं तो जिंदगी भर सुनते रहेंगे ऊंचा

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 11:39 AM (IST)

    कान खुजाना कई बार अच्छा तो हो सकता है लेकिन कई बार यह आपको नुकसान कर सकता है। इसलिए हमेशा कान को खुजाने से पहले दस बार सोचना चाहिए। कई बार थोड़ी देर का मजा आपको जीवन भर के लिए बहरा कर सकता है। कान को खुजाने के दौरान कई लोग बहुत गलतियां कर देते हैं जो कभी नहीं करनी चाहिए।

    Hero Image
    कान खुजाने के लिए किसी वस्तु का न करें प्रयोगा। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कान को खुजाना एक आम आदत है, लेकिन यह बहरेपन का एक कारण भी बन सकता है। यह बात सच है कि कान में कई बार बहुत तेज खुजली होती है। कई बार इतनी तेज कान में खुजली होती है कि बिना खुजाए रहा नहीं जाता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन कई बार कान खुजाते हुए हम इस तरह की गलतियां कर देते हैं कि यह गलतियां हमारे बहरेपन का कारण बन सकती हैं। इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि कान खुजाते हुए कोई भी बहुत नुकूली चीज का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से आप अपने लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। कान खुजाना कई बार आपके लिए मुश्किल पैदा कर सकता है। 

    1. कान के पर्दे को होता है नुकसान

    कान को खुजाने से कान के पर्दे को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे बहरेपन का खतरा बढ़ सकता है। बता दें कि कान का पर्दा बहुत नाजुक होता है। ऐसा समझ लीजिए जैसा एक कागज होता है जो बहुत ही नुकूली चीज से फट या कट जाता है। ठीक वैसे ही कान का पर्दा होता है। जब आप कान को नुकूली चीज से खुजाते हैं तो यह आपके पर्दे को नुकसान कर सकता है। 

    यह भी पढ़ें : बच्चों की ये 4 आदतें मां बाप को वक्त से पहले कर देती हैं बूढ़ा, आज खुद को बदलने की खा लें कसम

    2. कान के मेंब्रेन को नुकसान

    कान को खुजाने से कान के मेंब्रेन को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे बहरेपन का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए कान में कोई भी चीज डालने से बचें और कोशिश करें कि जब आप कान को खुजाएं तो केवल उंगली से या सरसों का तेल कान में डालकर उसे हिलाएं। यही सही तरीका है कान को बिनी किसी नुकसान उठाए खुजाने का। 

    3. कान में फैलता है संक्रमण

    जब आप कान को किसी अन्य चीज से खुजाते हैं तो इसे खुजाने से कान में संक्रमण फैल सकता है। इस वजह से बहरेपन का खतरा बढ़ सकता है। वहीं कान को खुजाने से कान के नसों को नुकसान पहुंचता है।

    बता दें कि कान को नियमित रूप से साफ रखें ताकि कान में गंदगी और वैक्स जमा न हो। अगर एक बार कान में संक्रमण फैल गया तो यह आपके बहरेपन का कारण बन सकता है। इसलिए हमेशा याद रखें कि कान को किसी भी नुकूली चीज से न खुजाएं। जिससे आपके कान को नुकसान उठाना पड़े। 

    यह भी पढ़ें : इन 3 लोगों के लिए कुछ भी कर दीजिए, कभी नहीं होंगे अपने- फायदा उठाने के बाद दिल में रखेंगे नफरत