सूखने लगी है आंगन की तुलसी? नोट कर लें माली की बताई ये 3 बातें, पौधा फिर से होगा हरा-भरा
अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि उनकी तुलसी सूखने लगी है या हरी-भरी नहीं रहती। ऐसे में बता दें कि हम अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनसे यह पौधा खराब हो जाता है। जी हां अगर आपकी तुलसी भी सूख रही है तो माली की बताई गई इन तीन बातों (Tulsi Plant Care Tips) को नोट कर लें।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि आपकी हरी-भरी तुलसी अचानक सूखने क्यों लगी है? उसकी पत्तियां पीली पड़ रही हैं या वह बेजान-सी दिख रही है? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां, यहां हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने से आपके घर के आंगन की तुलसी फिर से खिल उठेगी। दरअसल, एक अनुभवी माली ने कुछ ऐसी आम गलतियां (Why Is My Tulsi Plant Dying) बताई हैं, जिनसे बचकर आप अपने तुलसी के पौधे में नई जान डाल सकते हैं।
रोजाना पानी देना बंद करें
अक्सर लोग सोचते हैं कि हर दिन पानी देने से पौधा हरा-भरा रहेगा, लेकिन तुलसी के मामले में ऐसा नहीं है। ज्यादा पानी देने से उसकी जड़ें गलने लगती हैं। माली बताते हैं कि तुलसी को रोजाना पानी देने की बजाय, मिट्टी की नमी जांच कर ही पानी दें। अगर मिट्टी सूखी लगे, तभी पानी डालें। सर्दी में तो और भी कम पानी की जरूरत होती है।
अगरबत्ती की राख से बचें
कई लोग रोज पूजा के बाद अगरबत्ती की जली हुई राख को सीधे तुलसी के गमले में डाल देते हैं। यह एक बहुत बड़ी गलती है। अगरबत्ती में मौजूद केमिकल और राख, मिट्टी की गुणवत्ता को खराब कर देते हैं। इससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता घट जाती है और पौधा धीरे-धीरे सूखने लगता है। राख डालने के बजाय, अगर आप चाहें तो गोबर की खाद या जैविक खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं।
धूप से दूर रखने की गलती
तुलसी एक ऐसा पौधा है जिसे सीधी धूप की बहुत जरूरत होती है। कुछ लोग इसे घर के अंदर या किसी ऐसी जगह रख देते हैं जहां धूप नहीं आती। धूप की कमी से तुलसी की पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और पौधा कमजोर होकर सूख जाता है। इसलिए, अपनी तुलसी को ऐसी जगह रखें जहां उसे रोज कम से कम 4 से 6 घंटे की धूप मिले। सुबह की धूप तुलसी के लिए सबसे अच्छी होती है।
इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपनी तुलसी को फिर से हरा-भरा और हेल्दी बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें- हर घर में होने चाहिए 3 Plants, दूर रहेंगी बीमारियां; बात-बात पर नहीं जाना पड़ेगा डॉक्टर के पास
यह भी पढ़ें- बरसात में पीला पड़ने लगा है तुलसी का पौधा, तो इस मैजिक घोल से बनाएं इसे बरगद जैसा हरा-भरा और घना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।