Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    How to get rid of Odor: किचन और बाथरूम से आने वाली बदबू ने कर रखा है बुरा हाल, तो इन तरीकों से पाएं इससे निजात

    Updated: Sun, 12 May 2024 11:29 AM (IST)

    अगर आपके भी बाथरूम किचन ड्राइंग रूम से ऐसी बदबू आती रहती है जिसके चलते वहां खड़े रहना मुश्किल हो जाता है तो पहले तो जरूरी है इसकी वजहें जानना। सीलन सा ...और पढ़ें

    Hero Image
    How to get rid of Odor: इन तरीकों से महकाएं घर का कोना-कोना

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। How to get rid of Odor: घर कितना भी खूबसूरत और आलीशान क्यों न हो, उसमें से आने वाली बदबू मूड के साथ आपका पूरा इंप्रेशन खराब कर सकती है। कई बार ड्राइंग रूम या किचन से अजीब तरह की बदबू आती रहती है। पता ही नहीं चल पाता कि बदबू आ कहां से रही है। ऊपरी तौर पर जो भी पॉसिबिलिटी होती है उसकी सफाई तो हम कर लेते हैं, लेकिन मुख्य कारणों को भूल जाते हैं। आज के इस लेख में हम घर के आने वाली बदबू की वजहों के साथ इन्हें दूर करने के तरीकों के बारे में भी जानेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किचन

    बासी खाना, खुला डस्टबिन, फल व सब्जियों का छिलका, प्याज-लहसुन, जूठे बर्तन जैसी कई और दूसरी चीजें भी किचन में बदबू की वजह बन सकती हैं। जिससे किचन में खड़ा रहना मुश्किल हो जाता है। साफ-सफाई के बावजूद भी कई बार बदबू पूरी तरह से नहीं जाती, तो इसके लिए इन चीजों पर गौर फरमाएं।  

    • खाना बनाते वक्त एग्जॉस्ट फैन या चिमनी का जरूर इस्तेमाल करें। जो धुएं के साथ बदबू दूर करने का भी काम करते हैं। 
    • किचन में खाना बनाने के बाद स्लैब और फर्श की साफ-सफाई बहुत जरूरी है। फर्श पर गिरी चीजों को साफ न किया जाए, तो इससे भी बदबू आती है।
    • बर्तन धोने वाले स्पॉन्ज और बर्तन पोंछने वाले कपड़े को इस्तेमाल के बाद ऐसी जगह रखें, जहां वो सूख सके। गीलेपन के चलते भी बदबू आती रहती है।
    • किचन को खुशबूदार बनाए रखने के लिए छोटे गमलों में हर्ब्स उगाएं। 

    ये भी पढ़ेंः- किचन गार्डेनिंग के लिए आजमाएं ये आइडियाज और पूरा करें बागवानी का शौक

    लिविंग रूम

    लिविंग या ड्राइंग रूम ऐसी जगह है जिसका घर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। इसलिए इसे साफ-सुथरा और बदबू से दूर रखने पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए।

    • अगर ड्राइंग रूम में कालीन लगी है, तो उसकी नियमित रूप से साफ-सफाई करना जरूरी है। गंदगी के अलावा खाने-पीने की चीजें भी इस पर जमा होती रहती हैं, जो बदबू की वजह बन सकती हैं। हफ्ते में एक दिन अच्छे से वैक्यूम क्लीन करें। 
    • इसके अलावा पर्दों पर जमी धूल भी बदबू की वजह हो सकती है, तो इन्हें भी दो हफ्ते में एक बार धोना जरूरी है। 
    • ड्राइंग रूम में खुशबू बिखरने के लिए कैंडल्स, फूल और अरोमा डिफ्यूजर्स की मदद से सकते हैं। 

    बाथरूम

    बाथरूम से आने वाली बदबू की सबसे बड़ी वजह सीलन, गंदे-गीले कपड़े, साफ-सफाई की कमी और सही वेंटिलेशन न होना है।  

    • बाथरूम में अगर कहीं सीलन है, तो सबसे पहले उसे ठीक करवा लें। सीलन सिर्फ बदबू ही नहीं और कई दूसरी सेहत संबंधी परेशानियों की भी वजह बन सकती है। 
    • बाथरूम को सूखा रखने की कोशिश करें। इस्तेमाल के बाद वाइपर चला दें। इससे पानी जमा नहीं होगा।
    • बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन जरूर लगवाएं। 
    • गंदे कपड़ों को बाथरूम में लटकाने की जगह लॉन्ड्री बैग में रखें और जब धोना हो, इनसे निकालकर धो लें।
    • गीला तौलिया हो या अंडर गार्मेंट्स बाथरूम में न सुखाएं। इससे भी बाथरूम से गंध आती रहती है।

    ये भी पढ़ेंः- मेहमानों के सामने आपका इंप्रेशन बिगाड़ सकता है खराब बाथरूम, इन टिप्स से बनाएं इसे अट्रैक्टिव

    Pic credit- freepik