Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चमचमा जाएगा फर्श जब सफाई के लिए आजमाएंगे ये तौर-तरीके

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 11 Aug 2020 04:52 PM (IST)

    घर के पर्दों फर्नीचर जितना ही जरूरी है फर्श की साफ-सफाई भी।लेकिन बेशक ये आसान काम नहीं तो कैसे आसान तरीकों से मिनटों में करें इसकी सफाई जानने के लिए यहां दिए गए टिप्स पर करें गौर

    चमचमा जाएगा फर्श जब सफाई के लिए आजमाएंगे ये तौर-तरीके

    गंदा-बदरंग फर्श सजे-संवरे घर की शान में बट्टा लगा सकता है। इसलिए फर्श की साफ-सफाई में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। साफ-सुथरा फर्श घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ उसमें रहने वालों की रोगों से रक्षा भी करता है। इसलिए फर्श की साफ-सफाई में कभी-भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। साफ-चमचमाते फर्श के लिए इन तरीकों को आज़मा सकते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. एक मग पानी में एक टेबलस्पून बेकिंग पाउडर घोलें। इसमें एक साफ कपड़ा भिगोएं और फर्श पर लगे जूते-चप्पलों के निशान पर रगड़ें। कुछ ही देर में निशान मिट जाएंगे। दाग हटने पर साफ पानी से पोछा लगाएं।

    2. सादे फर्श से जंग के निशान हटाने के लिए एक कटोरे में थोड़ा-सा कैरोसीन लें। उसमें सूती कपड़ा भिगाएं। इस कपड़े को जंग के निशानों पर रगड़ें। जब निशान हट जाएं तो फर्श को गुनगुने पानी से साफ करें।

    3. एक बाल्टी पानी में दो नींबू का रस मिलाएं। सीमेंटेड फर्श पर इस पानी से पोछा लगाएं। फर्श चमकने के साथ कीटाणु दूर होंगे।

    4. फर्श पर लगे गोंद के निशान हटाने के लिए गोंद पर बर्फ रगड़ें। फिर कुछ देर बाद प्लास्टिक की चम्मच से गोंद को खुरचें। कुछ ही देर में निशान हट जाएंगे।

    5. टाइल वाले फर्श से पेंट के निशान हटाने के लिए सूती कपड़े से उस पर थिनर रगड़ें। जब निशान पूरी तरह हट जाए तो सादे पानी का पोछा लगाएं।

    6. हफ्ते में एक दिन गुनगुने पानी से किचन में पोछा लगाएं। फर्श पर लगी चिकनाई दूर हो जाएगी।

    इन पर भी दें ध्यान

    - एसिड के इस्तेमाल से किसी भी तरह का फर्श खराब हो सकता है।

    - मार्बल फर्श को कभी भी स्टीलवूल से रगड़ कर साफ न करें। न ही कभी मार्बल फर्श साफ करने के लिए सिरका, डिटर्जेंट, - नींबू या केमिकल इस्तेमाल करें। फर्श खराब हो सकता है।

    - फर्श के दाग-धब्बे छुड़ाते समय हमेशा रबर के ग्ल्व्स पहनें।

    - हमेशा साफ और मोटे कपड़े से फर्श पर पोछा लगाएं।

    इनपुट्स : इंटीरियर डिज़ाइनर नताशा सिंह

    Pic credit- https://www.freepik.com/premium-photo/happy-young-woman-blue-rubber-using-mop-while-cleaning-floor-home_7556858.htm#page=1&query=floor%20cleaning&position=13