Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    होम इंटीरियर करवाने का बना रहे हैं प्लान, तो इस साल ट्रेंड में मौजूद ये डिजाइन हैं बेस्ट

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 02:28 PM (IST)

    2025 में होम इंटीरियर डिजाइन में प्राकृतिक तत्वों स्मार्ट टेक्नोलॉजी और मिनिमलिज्म का मेल देखने को मिलेगा। जिसमें बायोफिलिक डिजाइन के तहत इनडोर प्लांट्स और नेचुरल लाइटिंग का उपयोग बढ़ेगा जबकि अर्थी टोन जैसे बेज ब्राउन और टेराकोटा रंग घरों को कोज़ी लुक देंगे। टेक्सचर्ड वॉल्स ओपन लेआउट इको-फ्रेंडली मटेरियल्स और आर्टिस्टिक टच भी इस साल के प्रमुख ट्रेंड्स होंगे।

    Hero Image
    इन ट्रेंड्स से अपने घर को बनाएं स्टाइलिश और आरामदायक (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल होम इंटीरियर डिजाइन में नए ट्रेंड्स आते हैं, जो घरों को अधिक स्टाइलिश और आरामदायक बनाते हैं।इसी तरह 2025 में भी इंटीरियर डिजाइन में नेचुरल एलिमेंट्स, मिनिमलिस्ट अप्रोच और टेक-इनेबल्ड होम्स का प्रभाव काफी देखने को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में यदि आप अपने घर को मॉडर्न और ट्रेंडी लुक देना चाहते हैं, तो यहां कुछ बेहतरीन इंटीरियर डिज़ाइन ट्रेंड्स की जानकारी दी गई है, जो आपके लिए परफेक्ट हो सकतें हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

    बायोफिलिक डिजाइन

    प्राकृतिक तत्वों का उपयोग बढ़ रहा है, जिसमें इनडोर प्लांट्स, वुडेन फिनिश और नेचुरल लाइटिंग शामिल हैं। यह डिजाइन घर को पीसफुल और एनवायरनमेंट-फ्रेंडली बनाता है।

    यह भी पढ़ें- Home Decor Trends: घर सजावट के लिए अब महंगी नहीं, सस्टेनेबल चीजों पर दिया जा रहा है ज्यादा जोर

    अर्थी और वार्म टोन

    2025 में न्यूट्रल और वार्म कलर पैलेट ट्रेंड में रहेगा। जिसमें टेराकोटा, ऑलिव ग्रीन, बेज और ब्राउन शेड्स का उपयोग घर को कोजी और एलीगेंट लुक देने के लिए किया जा रहा है।

    मल्टी-फंक्शनल स्पेस

    वर्क-फ्रॉम-होम कल्चर के कारण, मल्टी-फंक्शनल स्पेस जैसे फोल्डेबल डेस्क, कन्वर्टिबल फर्नीचर और मॉड्यूलर स्टोरेज सॉल्यूशंस लोकप्रिय हो रहे हैं।

    स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी

    होम ऑटोमेशन, वॉयस-कंट्रोल्ड लाइटिंग, स्मार्ट अप्लायंसेज और एनर्जी-इफिशिएंट सिस्टम्स का इंटीरियर डिजाइन में इंटीग्रेशन बढ़ रहा है, जिससे घर अधिक सुविधाजनक और आधुनिक बन रहे हैं।

    टेक्सचर्ड वॉल्स और 3D वॉल पैनल्स

    साधारण दीवारों की जगह टेक्सचर्ड वॉल्स, वॉल-मोल्डिंग और 3D वॉल पैनल्स का ट्रेंड बढ़ रहा है, जिससे इंटीरियर अधिक आकर्षक और डायमेंशनल लगता है।

    ओपन और एयरी लेआउट

    स्पेस को अधिक खुला और फ्रेश दिखाने के लिए बड़े विंडोज, ग्लास डिवाइडर और ओपन-किचन लेआउट का चलन बढ़ा है। इससे घर में अधिक नेचुरल लाइट आती है और वेंटिलेशन बेहतर होता है।

    सस्टेनेबल और इको-फ्रेंडली डिजाइन

    बांस, रिसाइकल्ड वुड और इको-फ्रेंडली मटेरियल्स का उपयोग बढ़ रहा है, जिससे घर अधिक ग्रीन और एनवायरमेंट-फ्रेंडली बनता है।

    आर्टिस्टिक और पर्सनलाइज्ड टच

    हैंडमेड डेकोर, कस्टमाइज़्ड वॉल आर्ट और इंडिविजुअल स्टाइल को हाईलाइट करने वाले डिज़ाइन एलिमेंट्स 2025 में अधिक चलन में हैं।

    2025 के होम इंटीरियर ट्रेंड्स स्टाइलिश, फंक्शनल और सस्टेनेबल डिज़ाइन पर फोकस कर रहे हैं। यदि आप अपने घर को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो इन ट्रेंड्स को अपनाकर अपने स्पेस को और भी खूबसूरत बना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- सिर्फ सजावट नहीं, गुजरात की सदियों पुरानी विरासत है Lippan Art, पढ़ें किस मकसद से हुई थी इसकी शुरुआत