Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ पुराना होने पर नहीं, इन कंडीशन में भी तुरंत बदल लें अपना टूथब्रश, वरना खड़ी हो सकती है समस्या

    हेल्दी रहने के लिए ओरल हेल्थ का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। खराब ओरल अक्सर कई बीमारियों की वजह बन सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं कई बार खराब टूथब्रश भी कई समस्याओं को न्यौता दे सकता है। इसलिए समय-समय पर ब्रश को बदलना जरूरी है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे किन-किन कंडीशन में ब्रश तुरंत बदल लेना चाहिए।

    By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Tue, 11 Feb 2025 08:04 PM (IST)
    Hero Image
    कब-कब बदल लेना चाहिए टूथब्रश (Picture Credit- Freepik)

    लाइस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सेहतमंद रहने के लिए फिजिकल और मेंटल हेल्थ के साथ-साथ ओरल हेल्थ का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। हमारी ओरल हेल्थ कई तरह से हमारी पूरी सेहत को प्रभावित करती है। यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स भी हमेशा अच्छी ओरल हाइजीन मेंटेन करने की सलाह देते हैं। ओरल हेल्थ बेहतर बनाने के लिए नियमित और सही तरीके से ब्रश करना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सही तरह से ब्रश करने का मतलब सिर्फ सही टूथपेस्ट या ब्रश करने का तरीका नहीं, बल्कि इसमें समय-समय पर टूथब्रश बदलना भी शामिल है। अक्सर लोगों के टूथब्रश के ब्रिसल बुरी तरह से फैल कर खराब हो जाते हैं, फिर भी लोग उसे फेंकते नहीं हैं। नया टूथब्रश न लेने के आलस में या पैसे बचाने के चक्कर में वे उसी पुराने ब्रश को यूज करते रहते हैं, जो बिल्कुल सरासर गलत है। जरूरत से ज्यादा ब्रश का इस्तेमाल करने से ब्रश करने का असली मकसद खत्म हो जाता है।

    यह भी पढ़ें-  ढीली हो चुकी है प्रेशर कुकर की रबड़, जिससे गैस भी हो रही लीक? जानें इसे टाइट करने के 5 सिंपल ट्रिक्स

    क्यों जरूरी है ब्रश करना?

    ब्रश करने का मकसद है दांतों और ओरल कैविटी की सफाई, जिससे कैविटी और अन्य बीमारियों से बचाव किया जा सके। हालांकि, ज्यादा समय तक एक ही ब्रश का इस्तेमाल करने से उसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और सफाई करने की उनकी क्षमता खत्म हो जाती है, जिससे ब्रश साफ करने से ज्यादा ओरल कैविटी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

    कब-कब बदलना चाहिए ब्रश?

    टूथब्रश हैबिट को मैनेज करना बहुत जरूरी है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) और इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) के अनुसार हर 3 से 4 महीने में टूथब्रश बदल लेना चाहिए। इसके अलावा कुछ और मामलों में भी टूथब्रश बदलना जरूरी हो जाता है, जिनमें निम्न शामिल हैं-

    • अगर टूथब्रश के ब्रिसल फैल गए हैं या फिर टेढ़े हो गए हैं, तो इन्हें बदल लें।
    • अगर ब्रेश के कुछ ब्रिसल टूट गए हैं, तो टूथब्रश बदलें। टेढ़े-मेढ़े और फैले हुए ब्रिसल दांतों को साफ करने में सक्षम नहीं होते हैं।
    • अगर बहुत तेजी से ब्रश करते हैं, तो टूथब्रश को हर दूसरे महीने ही बदलना सही होता है। हालांकि, तेज और जोर से ब्रश करना ठीक नहीं होता है और अक्सर बच्चे ही तेजी से ब्रश करते हैं, जिसका ख्याल पेरेंट्स को रखना चाहिए।
    • अगर आप गंभीर रूप से बीमार हैं, तो इस दौरान आपने जिस ब्रश का इस्तेमाल किया है, उसे बदल देना ही उचित है। क्योंकि बीमारी के दौरान बैक्टीरिया और माइक्रोब्स की मात्रा बढ़ जाती है, जो आपके ब्रश में ट्रांसफर हो जाती है।
    • अगर आप इलेक्ट्रिक टूथब्रश का इस्तेमाल करते हैं, तो अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन (ADA) के अनुसार इसके हेड को भी हर 3 महीने पर बदल लेना चाहिए। साथ ही इलेक्ट्रिक टूथब्रश को हर 3 से 5 साल में बदल देना चाहिए। कई इलेक्ट्रिक टूथब्रश के ब्रश हेड में कलर इंडिकेटर भी होते हैं, जो कि ब्रश हेड बदलने का संकेत देते हैं।

    यह भी पढ़ें-  मुंह की बदबू से हैं परेशान? आपके किचन में है इसका पर्मानेंट समाधान- बस चबा लीजिए ये चीजें