Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Office Etiquettes: ऐसी आदतें जो करियर ग्रोथ में बन सकती हैं बाधा और बनाती हैं आपकी नेगेटिव इमेज

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 03:11 PM (IST)

    कुछ लोग काम तो बहुत अच्छा करते हैं लेकिन जब प्रमोशन की बारी आती है तो उन्हें काउंट ही नहीं किया जाता कभी सोचा है क्यों? आपको बता दें कि ऑफिस में सिर्फ समय से अपना काम पूरा कर लेना ही जरूरी नहीं होता बल्कि और भी कई चीज़ें करियर ग्रोथ में मायने रखती हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

    Hero Image
    Office Etiquettes: ऑफिस में आपकी नेगेटिव इमेज बनाती हैं ये आदतें

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Office Etiquettes: ऑफिस में आपके काम करने का तरीका और बिहेवियर के अलावा और भी कुछ बातें हैं, जिन पर गौर करना जरूरी है। इसमें कपड़े पहनने, बात करने और उठने-बैठने का तरीका जैसी कई चीज़ें शामिल हैं। कॉरपोरेट सेक्टर में तो इन बातों पर अलग से फोकस किया जाता है और प्रमोशन के टाइम इनके भी मार्क्स देखे जाते हैं, तो समझ जाइए इनकी अहमियत। सिर्फ समय पर काम पूरा कर देना ही अब काफी नहीं रह गया है, अगर आपका अपने कलीग्स से बातचीत, व्यवहार ठीक नहीं है या कम्युनिकेशन क्लीयर नहीं है, तो ये आगे बढ़ने में बन सकती हैं बाधा। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ अन्य चीज़ों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. तेज आवाज में बात करना

    गुड मॉर्निंग, हाय-हैलो करना आपके फ्रेंडली और हैप्पी नेचर को दर्शाता है, लेकिन तेज आवाज में बात करने से आसपास के लोग डिस्टर्ब हो सकते हैं। बहुत से लोग ऑफिस में तेज आवाज में बात करने को कॉन्फिडेंस की निशानी मानते हैं, लेकिन चिल्लाकर बात करने से कहीं से भी कॉन्फिडेंस नहीं झलकता, ये जान लें।

    2. सही कपड़े न पहनना

    भले ही आप मल्टीनेशनल कंपनी में क्यों न काम करते हों, अगर आपका पहनावा सही नहीं, तो इससे भी लोगों में आपकी नेगेटिव इमेज बनती है। ऑफिस के लिए हमेशा ऐसे कपड़े चुनें, जो बहुत ज्यादा रिविलिंग न हों। आपको देखकर कोई अनकंफर्टेबल न हो और न ही आप खुद बार-बार अपने आउटफिट को ठीक करते रहें।

    3. बुरा टाइम मैनेजमेंट 

    काम के घंटों के हिसाब से अपने टास्क डिसाइड करें और उतने समय में उसे पूरा करने की कोशिश करें। ऑफिस आने के बाद ज्यादातर वक्त कलीग्स के साथ गप्पे मारने, फोन देखने में बिताते हैं, तो इससे एक तो समय पर काम नहीं पूरा होता, दूसरा बाद में जल्दबाजी करने से काम बिगड़ते भी हैं।

    ये भी पढ़ेंः- ऑफिस में ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल खड़ी कर सकता है परेशानी, ध्यान रखें ये बातें

    Pic credit- freepik