Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी के ड्रिंक ऑफर करने पर 'ना' कहना आपके लिए भी हो जाता है मुश्किल? ऐसे हैंडल करें सिचुएशन

    क्या आप भी कभी ऐसी सिचुएशन में फंसें हैं, जहां सामने वाला आपको बड़े प्यार से ड्रिंक ऑफर कर रहा हो, और आप उसे मना नहीं कर पा रहे हों? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम बताएंगे इस सिचुएशन को हैंडल करने के 5 आसान तरीके (How To Say No To A Drink)।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Wed, 25 Jun 2025 03:57 PM (IST)
    Hero Image

    जब कोई ड्रिंक ऑफर करें, तो इन 5 तरीकों से कहें 'No' (Image Source: Freepik) 

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि जब कोई आपको ड्रिंक ऑफर करता है, तो 'ना' कहना मुश्किल हो जाता है? आप सोशल प्रेशर महसूस करते हैं या सोचते हैं कि इससे सामने वाले को बुरा लग जाएगा (How To Decline Alcohol Politely)? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं! कई लोग इस सिचुएशन में अनकम्फर्टेबल महसूस करते हैं, लेकिन अपनी सीमाओं का सम्मान करना और अपनी पसंद को प्राथमिकता देना बहुत जरूरी है। आइए जान लीजिए इस सिचुएशन को आसानी से हैंडल करने के तरीके (How To Say No To A Drink)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीधा और साफ जवाब दें

    सबसे अच्छा तरीका है कि आप सीधे-सीधे अपनी बात कह दें। जी हां, इसमें कोई झिझक नहीं होनी चाहिए। जैसे, "नहीं, थैंक्स! मैं अभी पीना नहीं चाहता/चाहती।" या "आज मेरा पीने का मन नहीं है।" आप चाहें तो थोड़ा और स्पष्टीकरण दे सकते हैं, जैसे "मैं आज ड्राइव कर रहा/रही हूं," या "मुझे कल सुबह जल्दी उठना है।" याद रखें, आपको कोई लंबा बहाना बनाने की जरूरत नहीं है।

    कोई और ऑप्शन सजेस्ट करें

    अगर आप सीधे 'ना' नहीं कहना चाहते, तो एक ऑप्शनल ड्रिंक का सुझाव दे सकते हैं। जैसे, "नहीं, धन्यवाद! क्या आपके पास कोई कोल्ड ड्रिंक या जूस है?" या "मैं पानी पीना पसंद करूंगा/करूंगी।" यह सामने वाले को यह महसूस कराएगा कि आप उनकी पेशकश का सम्मान करते हैं, लेकिन अपनी पसंद पर कायम हैं।

    यह भी पढ़ें- बिना गिल्ट महसूस किए नहीं कह पाते हैं 'ना'? तो इन 5  आसान टिप्स की ले सकते हैं मदद

    बहाना बनाने से बचें

    हालांकि कभी-कभी बहाना काम आ सकता है, लेकिन हर बार बहाना बनाने से बचें। इससे आप फ्यूचर में और ज्यादा अनकम्फर्टेबल फील कर सकते हैं। अगर आप सहज महसूस करते हैं, तो ईमानदारी सबसे अच्छा तरीका है।

    कॉन्फिडेंस दिखाएं

    जब आप 'ना' कहते हैं, तो अपने हाव-भाव और आवाज में कॉन्फिडेंस रखें। जी हां, नजरें मिलाएं और मुस्कुराएं, जिससे सामने वाले को लगेगा कि आप अपने फैसले को लेकर दृढ़ हैं और उन्हें आपकी बात समझने में आसानी होगी।

    सोशल प्रेशर को समझें और उससे निपटें

    कई बार हमें लगता है कि अगर हम 'ना' कहेंगे, तो हम भीड़ से अलग दिखेंगे या लोग हमें बोरिंग समझेंगे। ऐसे में, बता दें कि असली दोस्त और अच्छे लोग आपके फैसले का सम्मान करेंगे। अगर कोई आप पर दबाव डालता है, तो यह सोचने का समय है कि क्या वे आपके असली शुभचिंतक हैं।

    याद रखिए, आपकी सेहत और आपकी पसंद सबसे ज्यादा मायने रखती है। किसी भी सोशल प्रेशर में आकर वह काम न करें जो आप नहीं करना चाहते। अपनी सीमाओं को पहचानना और उनका सम्मान करना एक हेल्दी लाइफस्टाइल का सबसे जरूरी हिस्सा है।

    यह भी पढ़ें- Overthinking से बढ़ सकता है कई बीमार‍ियों का खतरा, आपको भी है ये आदत तो जरूर करें 5 काम