कभी सोचा है Kiss करते समय आंखें क्यों बंद कर लेते हैं लोग? साइकोलॉजिस्ट से समझें इसकी वजह
क्या आपने कभी सोचा है कि किस करते समय लोग अपनी आंखें क्यों बंद कर लेते हैं? अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। दरअसल इस आम सी बात के पीछे विज्ञान का एक दिलचस्प रहस्य (Why Do We Close Eyes While Kissing) छिपा हुआ है। आइए साइकोलॉजिस्ट की मदद से समझते हैं कि किस करते समय आंखें बंद करने का क्या मतलब होता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। प्यार का इजहार करने के कई तरीके हैं, जिनमें से एक किसिंग (Kissing) को भी एक माना जाता है। कहा जाता है कि किस दो लोगों के बीच की दूरी को कम करके उन्हें करीब लाने का काम करता है, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि किस करते समय हम अक्सर अपनी आंखें बंद कर लेते हैं?
जी हां, यह एक आम बात है जिसे आपने फिल्मों में भी जरूर देखा होगा, लेकिन शायद ही कभी इसके पीछे का साइंस (Science Behind Kissing) समझने की कोशिश की हो। अब अगर आपके मन में भी इस सवाल का जवाब जानने की इच्छा पैदा हो चुकी है, तो आप सही जगह पर हैं। किस करते हुए लोगों की आंखें आखिर क्यों बंद हो जाती हैं (Why Do We Close Eyes While Kissing), इस बारे में जानने के लिए हमने सीनियर साइकोलॉजिस्ट डॉ. अरविंद ओत्ता से खास बातचीत की है। आइए जानें।
किस करते हुए आंखें क्यों हो जाती हैं बंद?
जब हम किसी को किस करते हैं, तो आंखें खुद-ब-खुद इसलिए बंद हो जाती हैं क्योंकि हमारा दिमाग सिर्फ किस पर फोकस करने की कोशिश करता है। इस दौरान हम Kiss से जुड़े दूसरे एहसासों, जैसे कि फिजिकल टच, टेस्ट और महक पर ज्यादा ध्यान दे पाते हैं और यही बात किस को और ज्यादा मजेदार बनाती है। जब हम अपनी आंखें बंद करके किस करते हैं, तो हम पूरी तरह से उस पल में खो जाते हैं और अपने पार्टनर के करीब महसूस करते हैं।
यह भी पढ़ें- कहां से आया हार्ट का शेप और इंसानी दिल जैसा क्यों नहीं दिखता इसका आकार?
किस में छिपा है गहरा साइंस
किसिंग के दौरान आंखें बंद करने से सिर्फ ऑक्सीटोसिन यानी 'लव हार्मोन' ही रिलीज नहीं होता, बल्कि यह हमारे दिलों को एक-दूसरे के और करीब लाने का एक जादुई तरीका भी है। इस पल में, हम दुनिया से अलग हो जाते हैं और सिर्फ अपने पार्टनर पर फोकस करते हैं। आंखें बंद करके हम अपनी फीलिंग्स को बयां करते हैं और एक दूसरे पर पूरा भरोसा जताते हैं। यह विश्वास ही है जो हमारे रिश्ते को मजबूत बनाता है और आप सामने वाले व्यक्ति के साथ और ज्यादा कम्फर्टेबल महसूस कराता है।
फिजिकल टच का है बड़ा रोल
किस करते समय हमारी आंखें बंद क्यों हो जाती हैं, इसके पीछे एक दिलचस्प वैज्ञानिक कारण भी छिपा है। साइकोलोजिस्ट पोली डाल्टन और सैंड्रा मर्फी (2016) द्वारा किए गए एक अध्ययन से पता चलता है कि जब हम किसी चीज को देखते हुए टच करते हैं, तो हम उस टच को उतनी गहराई से महसूस नहीं कर पाते। यानी, हमारी आंखें और स्किन एक साथ मिलकर काम नहीं कर पाते।
जब हम किस करते हैं, तो हम पूरी तरह से उस पल में खो जाना चाहते हैं और आंखें बंद करने से हम अपने पार्टनर के टच पर पूरी तरह फोकस कर पाते हैं। यह हमें इमोशनल रूप से और एक दूसरे से जुड़ा हुआ महसूस कराता है। इसलिए, अगली बार जब आप किस करें, तो याद रखें कि आंखें बंद करने से आप अपने पार्टनर के साथ एक गहरा रिलेशन बना रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।