Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lift Etiquettes: लिफ्ट का प्रयोग करते समय ध्यान रखें ये बातें, जिससे बनी रहे सहजता और स्वच्छता

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 01:59 PM (IST)

    सोसाइटी घर ऑफिस मॉल या और भी कई दूसरी जगहों पर आवाजाही के लिए आजकल लिफ्ट की सुविधा है जो काफी अच्छी सुविधा है लेकिन कई बार लोगों को लिफ्ट का सही इस्तेमाल करना नहीं आता साथ ही इसके कुछ बेसिक शिष्टाचार भी होते हैं उनके बारे में भी जानकारी नहीं होती तो आज के इस लेख में हम इसी के बारे में जानने वाले हैं।

    Hero Image
    Lift Etiquettes: लिफ्ट में चढ़ते-उतरते समय ध्यान रखें ये बातें

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Lift Etiquettes: घर, ऑफिस या मॉल में बने लिफ्ट आपकी सुविधा के लिए ही बनाए गए हैं, तो इसका सही तरीके से इस्तेमाल करें। जिससे आवाजाही और दूसरे लोगों को आपकी वजह से असुविधा का सामना न करना पड़े। जिस तरह खानपान, उठने- बैठने, बात करने के बेसिक एटीकेट्स होते हैं, वैसे ही लिफ्ट के भी एटीकेट्स होते हैं। जिसके बारे में आज हम जानेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. लिफ्ट में अंदर जाते और बाहर निकलते वक्त धक्का-मुक्की न करें, बल्कि आराम से जाएं और बार निकलें।

    2. बच्चे साथ हों, तो लिफ्ट में घुसते और बाहर निकलते वक्त उनका हाथ पकड़कर रखें। जिससे बच्चे बेवजह लिफ्ट के बटन ना दबाएं।

    3. लिफ्ट में आते-जाते समय अपनी ड्रेस, दुपट्टे या साड़ी को संभालकर रखें, जिससे खुलते या बंद होते समय आपका कपड़ा लिफ्ट में न फंसें।

    4. लिफ्ट आपकी प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं है। लिफ्ट का बटन देर तक दबाए न रहें। आपको ऐसा करते देख बच्चे भी ऐसा ही करेंगे। इससे लिफ्ट का इंतजार कर रहे लोगों की परेशानी होगी।

    5. लिफ्ट में जाने के लिए बहुत सारे लोग खड़े हों, तो अगर कोई उम्रदराज है, तो पहले उसे जाने दें। अगर ऑफिस ऑवर है और आप वर्किंग नहीं हैं, तो यहां भी पहले ऑफिस जाने वालों को प्रियोरिटी दें। इसी तरह सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे को भी पहले रखें। 

    6. लिफ्ट में अगर बहुत भीड़ है, तो वहां थोड़ी देर सिमटकर खड़े रहें। कंधे पर बैग रखने के बजाय हाथ में पकड़ लें। इससे थोड़ी जगह बन जाती है और लोगों को असुविधा कम होती है। 

    7. बच्चों को समझाएं कि लिफ्ट के वॉल या मिरर को किसी भी तरह का कोई नुकसान न पहुंचाएं। साथ ही कचरा भी न फैलाएं।

    8. लिफ्ट में खेलने, तेज बोलने, लिफ्ट के फैन को बार-बार ऑफ-ऑन करने के लिए मना करें।

    9. लिफ्ट में खाना खाने, खाने गिराने से बचें।

    10. अगर आप पालतू जानवर को लेकर लिफ्ट में जा रहे हैं, तो उनकी चेन ठीक से पकड़े रहें। हो सके तो बस लिफ्ट में पेट्स के मुंह में माउथ कवर लगाकर रखें, जिससे लिफ्ट में खड़े दूसरे लोगों को परेशानी न हो।

    11. अगर किसी वजह से लिफ्ट की लाइट चली जाए या बीच में कहीं रूक जाए, तो चीखने-चिल्लाने की जगह मोबाइल का टॉर्च ऑनल करें और लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर के गार्ड को इमरजेंसी कॉल करें। 

    ये भी पढ़ेंः- ऑफिस में ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल खड़ी कर सकता है परेशानी, ध्यान रखें ये बातें

    Pic credit- freepik