मार्च के महीने में करें 3 काम, फूलों से लद जाएगा गुड़हल का पौधा; देखकर पड़ोसियों को भी होगी जलन
अगर आप चाहते हैं कि आपका गुड़हल (Hibiscus) का पौधा पूरे सीजन रंग-बिरंगे फूलों से लदा रहे तो मार्च का महीना सबसे जरूरी है! इस समय सही देखभाल करने पर आपका गुड़हल इतना घना और खूबसूरत हो जाएगा कि पड़ोसी भी देखते रह जाएंगे। बस आपको 3 आसान काम (Hibiscus Plant Care Tips) करने हैं और यह पौधा तेजी से बढ़ेगा और ढेर सारे फूल भी देगा।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hibiscus Plant Care Tips: क्या आपके गुड़हल के पौधे में फूल कम आ रहे हैं? या फिर वो उतने घने और खूबसूरत नहीं दिख रहे, जितना आप चाहते हैं? घबराइए मत! अगर आप मार्च के महीने में कुछ खास तरीके (Hibiscus Plant Care Tips) अपनाएं, तो आपका गुड़हल ऐसा खिलेगा कि पड़ोसी जल-भुन जाएंगे और बार-बार पूछेंगे – "भई, इस पौधे को इतना शानदार और घना कैसे बनाया?"
जी हां, इसकी कटाई-छंटाई के लिए मार्च सबसे जरूरी महीना होता है, जब आप थोड़ी-सी देखभाल (Hibiscus Flowering Tips) करके आप अपने गुड़हल के पौधे को फूलों से लदा हुआ हरा-भरा बना सकते हैं। आइए जानें इसके बारे में।
गुड़हल की सही कटाई-छंटाई
मार्च में जैसे ही मौसम हल्का गर्म होने लगता है, गुड़हल की कटाई-छंटाई (Pruning) करना बेहद जरूरी हो जाता है।
कैसे करें?
- सूखी, पीली और कमजोर टहनियों को हटा दें।
- पौधे को झाड़ीदार बनने से बचाने के लिए ज्यादा फैली हुई शाखाओं को काटें।
- नए फूलों के लिए पुरानी डल (मुरझाई हुई) कलियों और टहनियों को हटा दें।
फायदा?
इससे पौधे में नई कोपलें और शाखाएं तेजी से आएंगी, जिससे ज्यादा फूल खिलेंगे।
यह भी पढ़ें- गुलाब के पौधे के लिए ऐसे बनाएं नेचुरल खाद, नई कलियों से लद जाएंगी डालियां
सही खाद और पोषण दें
मार्च में सही पोषण देना बहुत जरूरी है, ताकि गुड़हल की जड़ें मजबूत हों और फूलों की संख्या बढ़े।
कौन-कौन सी खाद डालें?
- सरसों खली (Mustard Cake) – हर 15 दिन में 1 चम्मच।
- केले के छिलके की खाद – पोटैशियम से भरपूर, जिससे फूल बड़े और चमकदार बनते हैं।
- गोबर खाद या वर्मीकम्पोस्ट – मिट्टी को पोषण देने के लिए।
फायदा?
ये खादें पौधे को ऊर्जा देती हैं और फूलों का रंग भी ज्यादा चमकीला बनाती हैं।
धूप और पानी का सही बैलेंस बनाएं
गुड़हल को भरपूर धूप और नमी पसंद होती है, लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी नुकसान भी कर सकता है!
ध्यान रखें:
- 6-7 घंटे की सीधी धूप जरूर मिले।
- जब मिट्टी हल्की सूखी लगे, तभी पानी दें।
- ज्यादा पानी से जड़ें गल सकती हैं, इसलिए पानी देने से पहले मिट्टी की नमी जांच लें।
फायदा?
सही धूप और पानी मिलने से गुड़हल का पौधा तेजी से बढ़ेगा और फूल ज्यादा समय तक टिकेंगे।
गुड़हल में ज्यादा फूल पाने का सीक्रेट
अगर आप चाहते हैं कि गुड़हल हर हफ्ते नए फूल दे, तो महीने में एक बार नीम का तेल (Neem Oil) या हल्का साबुन पानी मिलाकर स्प्रे करें। इससे कीड़े नहीं लगेंगे और फूल ज्यादा खिलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।