Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कचरा समझकर नहीं फेंकिए नारियल के छिलके, घर की सफाई से लेकर सजावट तक में खूब आते हैं काम

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 07:49 AM (IST)

    नारियल को तोड़ने से पहले लोग इसका छिलका उतार देते हैं। नारियल के छिलके को ज्यादातर लोग कचरा समझकर फेंक देते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि नारियल के छिलकों का आप कई तरह के काम (Coconut Husk Uses) में सकते हैं। नारियल के छिलकों का यूज साफ-सफाई से लेकर घर सजाने तक में किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कैसे।

    Hero Image
    नारियल के छिलकों का इस ढंग से करेंगे इस्तेमाल, तो बन जाएंगे कई अधूरे काम (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Coconut Husk Uses: हिंदू धर्म में नारियल को बेहद शुभ माना जाता है और इसका पूजा-पाठ में खूब इस्तेमाल किया जाता है। नारियल के छिलके को आमतौर पर पूजा सामग्री के साथ फेंक दिया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका यूज करके आप कई तरह के कामों को आसान बना सकते हैं? नारियल के छिलके में कई पोषक तत्व होते हैं जो पौधों के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा, इनका इस्तेमाल घर की साफ-सफाई और सजावट के लिए भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि नारियल के छिलकों को फेंकने के बजाय आप इन्हें किस तरह से काम (Coconut Peel Uses) में ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1) कंपोस्टिंग और मल्चिंग

    अगर आपके पास एक छोटा-सा बगीचा है, तो आप नारियल के छिलकों को सीधे मिट्टी में मिलाकर एक शानदार कंपोस्ट तैयार कर सकते हैं। ये छिलके मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करते हैं, जिससे पौधों की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है। इसके अलावा, बागवानी में मल्च के रूप में नारियल के छिलके का इस्तेमाल करके मिट्टी की नमी को बनाए रखा जा सकता है और मिट्टी के तापमान को कंट्रोल किया जा सकता है। यह मिट्टी के कटाव को रोकने में भी मदद करता है और खरपतवारों के उगने को कम करता है।

    यह भी पढ़ें- घर पर सिर्फ 10 दिनों में उगा सकते हैं पुदीने का पौधा, बस फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स

    2) सजावट में

    नारियल के छिलके अलग-अलग तरह की डेकोरेटिव आइटम्स को बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इनका यूज टोकरी, कटोरे, मोमबत्ती स्टैंड और अन्य हैंडमेड चीजों को बनाने के लिए किया जाता है। नारियल के छिलकों से बनी ये चीजें न सिर्फ घर को सजाने का एक खास तरीका देती हैं, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी होती हैं। इसके अलावा, नारियल के छिलकों को रंगीन धागों या पेंट से सजाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

    3) साफ-सफाई के लिए

    नारियल के छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर और सुखाकर एक नेचुरल स्क्रबर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। ये छिलके बर्तनों से चिपके हुए जिद्दी दागों को हटाने में बहुत असरदार होते हैं। नारियल के रेशों की कठोरता बर्तनों को बिना किसी केमिकल के चमकाने में मदद करती है। इसके अलावा, नारियल के छिलकों का यूज फर्श और अन्य सतहों को साफ करने के लिए भी किया जा सकता है।

    इसके अलावा नारियल के छिलकों का इस्तेमाल पशुओं के लिए चारे के रूप में भी किया जा सकता है और इनकी मदद से पानी को फिल्टर भी किया जा सकता है। इसके साथ ही, नारियल के छिलकों का इस्तेमाल फूड आइटम्स को पैक करने के लिए भी किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में गार्डन को खूबसूरत बनाएंगे ये रंग-बिरंगे फूल, खुशबू के साथ-साथ पॉजिटिविटी से भर जाएगा घर