Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर सिर्फ 10 दिनों में उगा सकते हैं पुदीने का पौधा, बस फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 07:33 AM (IST)

    पुदीना अपने रिफ्रेशिंग स्वाद के लिए जाना जाता है। इसका इस्तेमाल कई ड्रिंक्स और डिशेज का स्वाद बढ़ाने में किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इसे आसानी से घर पर भी उगा सकते हैं। जी हां पुदीने के पौधे को मात्र 10 दिन में आप अपने घर के गार्डन में उगा सकते हैं। आइए जानें (Tips to Grow Mint Plant)।

    Hero Image
    अब घर पर उगाएं फ्रेश पुदीना (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। How to Grow Mint Plant: औषधीय गुणों से भरपूर पुदीना एक खुशबूदार और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद पौधा है, जिसे घर पर आसानी से उगाया जा सकता है। यह न केवल आपकी डिशेज का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि इसे उगाने से घर में हरियाली और ताजगी भी आती है। पुदीने की पत्तियों की रिफ्रेशिंग महक से इसके आस-पास का माहौल भी रिफ्रेश हो जाता है। अगर सही तरीके से ध्यान दिया जाए, तो पुदीने का पौधा सिर्फ 10 दिनों में बढ़ने लगता है और आप चाहें तो इसे अपने घर में आसानी से उगा भी सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुदीना उगाने के लिए जरूरी सामग्री

    • पुदीने की ताजी टहनियां- अपने पास के किसी मार्केट या किसी के पास पहले से उगे हुए पौधे से काटें।
    • गमला या प्लांट पॉट- पुदीना उगाने के लिए छेद वाला गमला या पॉट लें, जिससे गमले में लगे पुदीने से पानी निकलता रहे।
    • अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी- पुदीने को उगाने के लिए ऑर्गेनिक खाद से भरपूर अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी का इस्तेमाल करें।
    • पानी- पुदीने के पौधे के लिए साफ और ताजा पानी का इस्तेमाल करें।
    • धूप वाली जगह- पुदीने के पौधे को हल्की धूप और छाया से मिली-जुली वाली जगह पर रखें।

    यह भी पढ़ें: सर्दियों में गार्डन को खूबसूरत बनाएंगे ये रंग-बिरंगे फूल, खुशबू के साथ-साथ पॉजिटिविटी से भर जाएगा घर

    पुदीना उगाने का अन्य तरीका

    • पौधा लगाने के लिए ताजे और हरे पुदीने की 6-8 इंच लंबी टहनी चुनें। अब इसके निचले हिस्से के पत्ते हटा दें जिससे जड़ें आसानी से निकल सकें।
    • अब एक कांच के साफ गिलास में पानी भरें और टहनी को उसमें रखें, और ध्यान दें कि केवल निचला हिस्सा पानी में डूबा हो। अब गिलास को ऐसी जगह रखें, जहां हल्की धूप आती हो। रोजाना पानी बदलें जिससे इसमें बैक्टीरिया न पनपे।
    • 3 से 5 दिनों में टहनी के निचले हिस्से से सफेद जड़ें निकलने लगेंगी। जब जड़ें 2-3 इंच लंबी हो जाएं, तो यह मिट्टी में लगाने के लिए तैयार हो जाएंगी।
    • अब एक गमले में ऑर्गेनिक खाद वाली मिट्टी भरें और फिर इसमें पुदीने की जड़ वाली तैयार टहनी को जड़ों सहित मिट्टी में 1-2 इंच गहराई तक लगाएं। गमले को ऐसी जगह रखें, जहां हल्की धूप और छाया दोनों हो।
    • अब रोजाना हल्का पानी डालें, लेकिन मिट्टी को ज्यादा गीला न होने दें। मिट्टी की नमी बनाए रखें, क्योंकि पुदीना नमी पसंद करता है। नियमित रूप से पत्तियों की कटाई करें जिससे पौधा घना और स्वस्थ तैयार हो।
    • 10 दिनों में पुदीने के पौधे में नई पत्तियां आने लगेंगी। यह पौधा न केवल आपकी रसोई के लिए उपयोगी होगा, बल्कि घर में हरियाली और ताजगी भी लाएगा।

    यह भी पढ़ें: सर्दियों में तुलसी का पौधा भी मांगता है खास देखभाल, धूप के बिना भी इसे हरा-भरा रखेंगे 5 टिप्स