Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रिज को भूलकर भी न रखें दीवार से टच करके, बुलाना पड़ जाएगा टेक्निशियन- जेब करनी पड़ेगी ढीली

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 03:44 PM (IST)

    फ्रिज को घर में रखते हुए अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो आपके फ्रिज की उम्र काफी बढ़ सकती है। लेकिन फ्रिज को घर में रखते हुए आप कुछ बातों को इग्नोर कर देते हैं। जिससे फ्रिज में काफी दिक्कतें होने लगती हैं। हमेशा ध्यान रखें कि फ्रिज को आप दीवार से दूर करके ही रखें ताकि आपका फ्रिज ओवरहीट न हो।

    Hero Image
    हमेशा फ्रिज की नियमित रूप से सफाई करते रहें। (Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रिज अगर खराब हो जाए तो दिक्कतें बढ़ जाती हैं। फ्रिज रोजमर्रा की जिंदगी की ऐसी जरूरत बन चुका है कि अगर कुछ घंटे के लिए भी काम करना बंद कर दे तो खाने पीने का सामान खराब होने की चिंता लगी रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि फ्रिज के खराब होने के कारण भी हमारी लापरवाही से शुरू होते हैं। अगर हम फ्रिज को ठीक से रखें तो काफी हद तक हम फ्रिज को लंब समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको फ्रिज को रखने का सही तरीका बताने जा रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें : इन 4 चीजों का सेवन आज ही छोड़ दें, नहीं तो बन जाएंगे Migraine के मरीज

    1- दीवार से सटाकर कभी न रखें फ्रिज

     

    फ्रिज को दीवार से टच करके रखने से कई समस्याएं हो सकती हैं। जब आप फ्रिज को दीवार से टच करके रखते हैं तो फ्रिज का टैंपरेचर भी बढ़ जाता है। क्योंकि दीवार की गर्मी से फ्रिज के लिए दिक्कत होने लगती है। इससे मोटर खराब रहने का काफी खतरा रहता है। 

    2. कूलिंग की समस्या

    दीवार से टच करके रखने से फ्रिज की कूलिंग क्षमता कम हो सकती है, जिससे खाद्य पदार्थों को ठीक से ठंडा नहीं किया जा सकता है। जब फ्रिज में कूलिंग नहीं होती है तो आपका सामान खराब होने लगता है। दरअसल हमेशा फ्रिज को दीवार से दूर ही रखना चाहिए। 

    3. धूप की तरफ कभी न रखें फ्रिज

    ध्यान दीजिए कि फ्रिज को कभी भी ऐसी जगह न रखें जिससे डायरेक्ट धूप फ्रिज पर पड़े। ऐसा करने से आपके फ्रिज की बॉडी भी खराब हो सकती है। दूसरा फ्रिज की कूलिंग पर भी काफी असर पड़ता है। जिससे आपके बिजली के बिल में वृद्धि हो सकती है। इसलिए हमेशा फ्रिज को धूप से बचाकर रखना चाहिए। 

    फ्रिज की उम्र बढ़ाने के लिए इन बातों पर दें ध्यान

    1. फ्रिज को दीवार से दूर रखें: फ्रिज को दीवार से कम से कम 5-6 इंच दूर रखें। इससे आपका फ्रिज ओवर हीट भी नहीं होगा। 

    2. फ्रिज के पीछे हवा का संचार करें: फ्रिज के पीछे हवा का संचार करने के लिए, आप फ्रिज के पीछे एक छोटा सा गैप छोड़ सकते हैं।

    3. फ्रिज को नियमित रूप से साफ करें: जी हां फ्रिज को रेगुलर मोड पर साफ करते रहें। फ्रिज में फैलने वाली गंदगी कई बार फ्रिज के खराब होने का कारण बनती है। इसलिए फ्रिज को नियमित रूप से साफ करने से गर्मी का बढ़ना और कूलिंग की समस्या कम हो सकती है।

    यह भी पढ़ें : National Child Day 2025 : बच्चियों को बनाना चाहते हैं काबिल, तो फिर देना शुरू कर दें बराबरी के अधिकार

    comedy show banner
    comedy show banner