Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेडीमेड कपड़ों के पीछे क्यों बने होते हैं बाल्टी-मशीन के सिम्बल, आज जान लें इनका मतलब

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 06:16 PM (IST)

    काफी लोगों से आपने भी यह शिकायत करते हुए सुना होगा कि पहली ही धुलाई में कपड़ा खराब हो गया। उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं होता कि उनकी गलती ने ही उनकी ड्रेस की सूरत बिगाड़ी है। हर रेडीमेड कपड़े में उसकी केयर को लेकर सिम्बल बने होते हैं जिसे जानना और समझना बेहद जरूरी है।

    Hero Image
    कपड़ों पर लिखें सिम्बल का क्या होता है मतलब (Picture Credit-Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। जब भी हम बाजार से कोई ड्रेस खरीदकर लाते हैं या ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं, उसे पहनने की उत्सकुता में अक्सर उसकी केयर की बात भूल जाते हैं। दरसअल, हर रेडीमेड कपड़े के पीछे वाले हिस्से में उसे धोने, सुखाने और आयरन करने जैसी बेसिक जानकारियां सिम्बल या प्रतीक के रूप में दी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप इन सिम्बल्स का मतलब समझ जाएं तो आपके कपड़े खरीदते ही खराब नहीं होंगे और हमेशा नए जैसे बने रहेंगे। आइए आपको बताते हैं कि आखिर इन सिम्बल्स का मतलब क्या है।

    यह भी पढ़ें- ब्रांडेड कपड़े तो सभी पहनते, मगर कभी सोचा है क्‍यों लेफ्ट साइड में ही होता है Logo? खास है वजह

    कपड़ों पर क्यों लगाए जाते हैं लेबल

    कपड़ों की सही देखभाल के लिए इंटरनेशनल केयर लेबलिंग कोड बनाया गया है, जोकि 5 बेसिक सिम्बल पर आधारित है। वॉशटब धुलाई के लिए, ट्राइंगल ब्लीचिंग के लिए, आयरन यानी प्रेस करने को लेकर, सर्कल यानी ड्राई क्लीनिंग के बारे में और स्क्वेयर,कपड़ों को सुखाने के बारे में।

    कौन–सा सिम्बल क्या कहता है

    • बाल्टी: अगर सिर्फ बाल्टी का सिम्बल बना है तो आप कपड़े को वॉशिंग मशीन में धो सकते हैं, लेकिन बाल्टी में हाथ का सिम्बल बना है तो उसका मतलब है कि सिर्फ हाथ से ही धो सकते हैं।
    • स्क्वेयर के अंदर सर्कल: इसका मतलब है आप वॉशिंग मशीन में टम्बल ड्राई कर सकते हैं लेकिन बीच में क्रॉस का निशान हो तो आप कपड़े को मशीन में नहीं सुखा सकते हैं।
    • ट्राइंगल: अगर सिर्फ ट्राइंगल बना है तो कपड़े को ब्लीच करने से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उस पर क्रॉस कर दिया गया हो तो उसे ब्लीच नहीं करना चाहिए।
    • आयरन: इसमें कई तरह के सिम्बल होते हैं, जैसे सिर्फ आयरन हो तो आप कपड़े को बेफिक्र होकर किसी भी टेम्परेचर पर आयरन कर सकते हैं और क्रॉस कर दिया गया हो तो आप उसे आयरन नहीं कर सकते हैं। वहीं आयरन में एक डॉट बना हो तो कम टेम्परेचर पर ही कपड़े को प्रेस करना है, वहीं दो डॉट में मीडियम और तीन डॉट यानी हाई टेम्परेचर पर भी आयरन किया जा सकता है।
    • सिर्फ सर्कल हो: अगर सिर्फ सर्कल का ही सिम्बल हो तो आपको उस कपड़े को सिर्फ ड्राई क्लीनिंग के लिए ही देना है, वहीं उस पर क्रॉस बना हो तो ऐसा करने की जरूरत नहीं।

    यह भी पढ़ें- लड़कियों की शर्ट में लेफ्ट साइड ही क्‍यों होते हैं बटन? जानिए इसके पीछे की Fashion Theory