Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Woollen Reuse Ideas: अपने पुराने पड़े वुलेन्स को कुछ यूं करें रियूज, बदल जाएगा आपके घर का पूरा लुक

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 06:06 PM (IST)

    सर्दियों में अक्सर हमारा वॉर्डरोब में ऊनी कपड़ों से भर जाता है। ऐसे में अक्सर नए कपड़े आने पर हम पुराने कपड़ों को पहनना छोड़ देते हैं क्योंकि हमारी मन उनसे ऊब चुका होता है। कपड़ों की इन भरमार को देख अक्सर समझ नहीं आता कि इनका क्या किया जाए। ऐसे में आप कुछ क्रिएटिव तरीकों से अपने इन पुराने वुलेन कपड़ों को रियूज कर सकते हैं।

    Hero Image
    इन तरीकों से करें अपने पुराने कपड़ों को रियूज

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों का सीजन अब जाने वाला है और हमारे ज्यादातर ऊनी कपड़े अब पैक होने लगे हैं। ऐसे में कुछ कपड़े अक्सर पुराने या खराब हो जाते हैं, जिनकी वजह से हमारे वॉर्डरोब में ऊनी कपड़ों की भरमार हो जाती है। कपड़ों की इन भरमार को देख अक्सर समझ नहीं आता कि इनका क्या किया जाए। ऐसे में कुछ लोग इसे गरीबों में बांट देते हैं तो कुछ लोग फेंक ही देते हैं। हालांकि, ऐसा करने से बेहतर है कि आप इसमें फिर से कुछ नया करें और नए सिरे से इन्हें यूज करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए कुछ ट्रिक लगानी पड़ेगी और आप अगर फ्री हैं, तो इसमें और भी मजा है, क्योंकि किसी चीज को खुद से बनाकर उससे अपने घर को सजाना बहुत ही अच्छी फीलिंग देता है। अगर आप भी अपने पुराने वुलेन कपड़ों से बोर हो चुके हैं, तो आज हम आपको बताएंगे इन्हें रियूज करने के कुछ क्रिएटिव और आसान तरीकों के बारे में-

    यह भी पढ़ें- बेकार समझकर फेंकिए नहीं सूखे फूल, आपके घर का कोना-कोना महका सकती हैं इनसे बनी धूपबत्ती

    हैंड बैग और स्विंग पर्स बनाएं

    अपने पुराने पड़े वुलेन स्वेटर से आप स्टाइलिश हैंड बैग या फिर वुलेन स्विंग पर्स बना सकती हैं और फिर इसे सर्दियों में अपने कपड़ों से मैच करके यूज कर सकती हैं।

    बनाएं फिंगर लेस ग्लव्स

    फिंगर लेस ग्लव्स आजकल बहुत ही ट्रेंडी हैं। ऐसे में आप अपने पुराने पड़े वुलेंस से रंग-बिरंगी कलर में इन्हें बनाकर पहन सकती हैं और अपनी फैमिली के लिए भी बना सकती हैं।

    अपने पेट्स के लिए कुछ नया करें

    अपने पुराने वुलेन क्लोथ से अपने पेट्स के लिए बेड और उनके साईज के स्वेटर या रजाई बना सकते हैं।

    कोस्टर या टेबल मैट

    अपने पुराने वुलेंन शॉल या स्कार्फ से आप टेबल कोस्टर या फिर टेबल मैट तैयार कर सकते हैं।

    कुशन कवर

    आप कई सारे वुलेंस को लेकर रंग-बिरंगी कुशन कवर तैयार कर सकती हैं। इससे न सिर्फ आपके घर को एक नया लुक मिलेगा, बल्कि इसकी मदद से आप अपने वुलेन की अच्छी तरह से रियूज कर सकेंगे।

    गमलों के लिए बनाएं वुलेन कवर

    घर के अंदर लगे पौधों के गमलों या फ्लावर पॉट पर पुराने वुलेन की मदद से बनाएं कवर और इन्हें गाकर रंग-बिरंगे अंदाज में सजाएं। इससे आपके घर का लुक बदल जाएगा और यह खूबसूरत भी लगेगा।

    यह भी पढ़ें- इन आसान तरीकों से बनाएं अपने किचन को साफ और हेल्दी!

    Picture Courtesy: Freepik