कैलिग्राफी, तलवारबाजी और बहुत कुछ! सिर्फ इतने रुपये में आप भी कर सकते हैं Japanese School Life एन्जॉय
क्या आप Japanese School Life का एक्सपीरिएंस करने की चाहत रखते हैं? अगर हां तो अब यह सपना हकीकत बन सकता है! दरअसल जापान में एक नई कंपनी उंदोकाया (Undokaiya) ने एक अनोखा प्रोग्राम शुरू किया है जिसके तहत विदेशी पर्यटक महज 17000 रुपये देकर एक दिन के लिए जापान के स्कूल में स्टूडेंट बन सकते हैं। आइए डिटेल में जानते हैं इसके बारे में।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Japanese School Life: जापान में विदेशी पर्यटक महज 17,000 रुपये देकर एक दिन के लिए स्कूली छात्र बन सकते हैं। जी हां, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी एक खबर के मुताबिक, उंदोकाया (Undokaiya) नाम की एक कंपनी ने यह नया कार्यक्रम शुरू किया है। इस प्रोग्राम में विदेशी पर्यटक जापानी स्कूली बच्चों की तरह कैलिग्राफी सीख सकते हैं, तलवारबाजी कर सकते हैं और फिजिकल एजुकेशन से जुड़ी की एक्टिविटीज में हिस्सा ले सकते हैं। खास बात है कि इस नए एक्सपीरिएंस के लिए पूर्वी जापान के चिबा प्रान्त में एक बंद पड़े स्कूल को तैयार किया गया है। आइए विस्तार से इस प्रोग्राम के बारे में जानते हैं।
क्या है इस प्रोग्राम का मकसद?
यह प्रोग्राम पर्यटकों को जापानी स्कूल की एक झलक देने और इस क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से तैयार किया गया है। चाहे आप बच्चे हों या बड़े, आप इस शानदार एक्सपीरिएंस का हिस्सा बन सकते हैं, लेकिन हर दिन के लिए लिमिटेड सीटों के कारण सिर्फ 30 लकी टूरिस्ट ही इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।
दुनियाभर में मशहूर है जापानी स्कूल यूनिफॉर्म
जानकारी के लिए बता दें कि यहां एक एशियाई देश का स्कूल है जो अपनी खास स्कूल यूनिफॉर्म, यानी नाविक वर्दी के लिए बहुत मशहूर है। इस स्कूल में बच्चे बहुत सारे क्लब्स में भी शामिल होते हैं और एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना सीखते हैं। इस स्कूल की जिंदगी कई जापानी कार्टून यानी मंगा और एनीमे में दिखाई गई है, इसलिए यह काफी फेमस है। अगर कोई इस स्कूल में आना चाहता है तो उसे स्कूल के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में नाविक वर्दी या फिर एक अच्छा-सा सूट पहनना होगा। इसके बाद बच्चों को अलग-अलग कक्षाओं में बांटा जाता है और जापानी भाषा सीखने के लिए सुलेख भी लिखना सिखाया जाता है।
यह भी पढ़ें- कभी सोचा है जापानी लोग लंबा जीवन कैसे जीते हैं? उनकी डाइट में छिपा है राज…
जापानी संस्कृति के अनुभव का शानदार मौका
आप इस टूरिस्ट स्पॉट पर जापान की संस्कृति का अनुभव कर सकते हैं। यहां आप पारंपरिक कपड़े किमोनो पहन सकते हैं, तलवार चलाना और जापानी नृत्य भी सीख सकते हैं। मजे करने के साथ-साथ यहां आपको आपदाओं के समय क्या करना चाहिए, यह भी सिखाया जाता है। जापान में भूकंप आते रहते हैं, इसलिए यहां आपको भूकंप आने पर मेज के नीचे छिपने का खास तरीका सिखाया जाएगा। यह स्कूल बच्चों को जिंदगी के हर अच्छे-बुरे मोड़ के लिए तैयार करता है।
प्रोग्राम पूरा होना पर मिलेगा खास सर्टिफिकेट
हर जगह की तरह जापानी स्कूलों में भी कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो शरारत करने के मौके ढूंढते हैं, बाकी बच्चों को डराते हैं और स्कूल के नियमों को भी नहीं मानते। इन बच्चों को दिखाकर हमें जापान की एक खास संस्कृति के बारे में पता चलता है, जिसमें यहां कुछ बच्चे स्कूल के नियमों को तोड़ना पसंद करते हैं और अपनी बात रखने से नहीं डरते।
प्रोग्राम के आखिर में जब विजिटर्स स्कूल छोड़ने वाले होते हैं, तो उन्हें अपनी क्लास को साफ करना होता है। यह जापान में पढ़ाई का एक नियम है। इससे पार्टिसिपेंट्स को अपने काम खुद करने और दूसरों की मदद करने की आदत होती है। जब सारी ट्रेनिंग खत्म हो जाती है, तो स्टूडेंट्स को एक खास सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट उन्हें याद दिलाता है कि उन्होंने स्कूल में बहुत कुछ सीखा है।
एनीमे वर्ल्ड की झलक
यह पूरा कार्यक्रम जापान की मशहूर मंगा और एनीमे संस्कृति की वजह से लोकप्रिय हुआ है। बहुत से लोग इन कहानियों के प्रशंसक हैं और वे जानना चाहते हैं कि इन कहानियों वाले स्कूल कैसे होते हैं। वे इन कहानियों में दिखाए गए स्कूलों में जाकर खुद को उन पात्रों की तरह महसूस करना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।