Daily Routine में इन 8 आदतों को अपनाकर भूलक्कड़ से जीनियस बनेंगे आप, 60 के बाद भी तेज रहेगी याददाश्त
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में चीजें भूलना एक आम बात हो गई है। उम्र के साथ तो यह समस्या और बढ़ जाती है लेकिन अगर कम उम्र में ही याददाश्त कमजोर होने लगे तो चिंता होना लाजमी है। क्या आप जानते हैं कि डेली रूटीन की कुछ खास आदतों (8 Habits For Sharp Mind) को शामिल करके हमारे ब्रेन को शार्प और हेल्दी बना सकती हैं? आइए जानते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। 8 Habits For Sharp Mind: हम सभी जानते हैं कि एक हेल्दी शरीर के लिए हेल्दी मन बहुत जरूरी है। अगर हमारा शरीर हेल्दी होगा तो हमारा दिमाग भी अच्छे से काम करेगा। जब हम एक्सरसाइज करते हैं या कोई फिजिकल एक्टिविटी करते हैं तो हमारा स्ट्रेस कम होता है और हम शांत महसूस करते हैं। इससे हमारा दिमाग भी अच्छा काम करता है और हम चीजें आसानी से याद रख पाते हैं। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कई बार हम छोटी-छोटी चीजें भूल जाते हैं, लेकिन कुछ हेल्दी हैबिट्स (Improve Memory With Simple Habits) अपनाकर हम अपने दिमाग को तेज कर सकते हैं और चीजें याद रखने में भी बेहतर हो सकते हैं।
1) बैलेंस ब्रेकफास्ट
सुबह का नाश्ता दिन की शुरुआत करने के लिए सबसे जरूरी होता है। एक बैलेंस ब्रेकफास्ट ब्रेन को जरूरी पोषक तत्व देता है, जिससे आप पूरे दिन एनर्जेटिक और फोकस्ड रहते हैं। अपने नाश्ते में प्रोटीन (जैसे अंडे, दही), स्वस्थ वसा (जैसे बादाम, अखरोट) और कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट (जैसे ओट्स, ब्राउन ब्रेड) जैसी चीजों को शामिल कर सकते हैं।
2) मेंटल एक्सरसाइज
नई चीजें सीखना और ब्रेन को चैलेंज देने वाली गेम्स याददाश्त को मजबूत बनाने का एक शानदार तरीका है। आप रोजाना कुछ समय पहेलियां हल करने, किताबें पढ़ने या कोई नई स्किल सीखने में लगा सकते हैं।
3) प्लान बनाना
दिन की शुरुआत में कुछ मिनट अपने दिनभर के शेड्यूल को लिखने से आपका मन शांत होता है और आपका काम करने की क्षमता बढ़ती है। यह आपको अपने गोल्स पर ध्यान लगाने और ज्यादा प्रोडक्टिव बनने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें- कमजोर याददाश्त से छुटकारा दिला सकती है सिर्फ 30 मिनट की एक्सरसाइज, ये 5 योगासन करेंगे आपकी मदद
4) पर्याप्त पानी पिएं
पानी शरीर के लिए सबसे जरूरी तत्व है। यह ब्रेन को हाइड्रेटेड रखता है, जिससे एकाग्रता और याददाश्त में सुधार होता है। रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से आपकी ओवरऑल हेल्थ भी काफी दुरुस्त रहती है।
5) भरपूर धूप लें
सुबह की धूप विटामिन डी का एक अच्छा सोर्स है, जो ब्रेन हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है। विटामिन डी मूड को बेहतर बनाने और याददाश्त को बढ़ाने में मदद करता है। रोजाना कुछ समय धूप में बैठने से शरीर में हैप्पी हार्मोन बढ़ते हैं और आप ज्यादा एनर्जेटिक महसूस करते हैं।
6) म्यूजिक सुनें
म्यूजिक दिमाग को शांत करने और स्ट्रेस से राहत दिलाने में मदद करता है। आप अपनी पसंद का कोई भी पीसफुल सॉन्ग सुन सकते हैं। यह न सिर्फ आपके मूड को बेहतर बनाएगा बल्कि आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में भी काफी मदद करेगा।
7) ध्यान करें
ध्यान एक पावरफुल एक्टिविटी है जो दिमाग को शांत और फोकस करने में मदद करती है। नियमित ध्यान करने से स्ट्रेस कम होता है, एकाग्रता बढ़ती है और याददाश्त भी तेज होती है। आप रोजाना 10-15 मिनट ध्यान कर सकते हैं और धीरे-धीरे इसका समय बढ़ा भी सकते हैं।
8) योग और व्यायाम
योग और व्यायाम न केवल शरीर को हेल्दी रखते हैं बल्कि ब्रेन के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं। ये एक्टिविटीज दिमाग में ब्लड फ्लो को बढ़ाती हैं, जिससे नर्व सेल्स मजबूत होते हैं और ब्रेन फंक्शन में सुधार होता है। हर दिन 20-30 मिनट की सैर या सूर्य नमस्कार जैसे योगासन करना भी याददाश्त बढ़ाने के लिहाज से काफी बेहतर होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।