Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bike Service कराने से पहले जरूर याद कर लें ये अहम बातें, नहीं तो मैकेनिक लगा देगा हजारों का चूना

    सर्विस के दौरान उपस्थित रहना भी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योंकि कई बार मैकेनिक जो काम बाइक में नहीं भी करता है तो कह देता है कि यह काम बाइक में हुआ है और लंबा चौड़ा बिल बना देता है। जब भी आप बाइक की सर्विस करवाएं हमेशा अपनी आंखों के सामने ही करवाएं। इससे आपको बाइक में होने वाली दिक्कतों के बारे में भी पता चलता है।

    By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 23 Mar 2025 03:38 PM (IST)
    Hero Image
    बाइक सर्विस के दौरान इंजन ऑयल जरूर बदलवाना चाहिए। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बाइक सर्विस कराना भी एक जिम्मेदारी वाला काम है। क्योंकि जो साधन आप रोजाना प्रयोग करते हैं। जरूरी है कि उनका भी समय पर चेकअप होता रहे। क्योंकि मशीन का ध्यान रखना भी आपकी ही जिम्मेदारी होती है। बाइक सर्विस कराने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। आज हम आपको यहां 5 बातें बता रहे हैं जिन्हें आपको दिमाग में हमेशा रखना चाहिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. सबसे सर्विस सेंटर की जांच करें

    अगर बाइक सर्विस कराने का मन बना रहें तो सर्विस सेंटर की जांव सबसे जरूरी है। आपके लिए सर्विस सेंटर की जांच करना बहुत जरूरी है। सबसे पहले आप यह सुनिश्चित करें कि सर्विस सेंटर आपकी बाइक के लिए अधिकृत है और उनके पास आवश्यक उपकरण है। इसके साथ ही सर्विस करने वाली टीम भी अनुभवी है या नहीं।

    यह भी पढ़ें :  गाड़ी में हो गए हैं मच्छर, चूस रहें हैं आपका भी खून? बस अपनाए ये 4 आसान ट्रिक्स- भाग जाएंगे दूर

    2. बाइक का मीटर जरूर चेक करें  

    बाइक की सर्विस कराने से पहले बाइक का मीटर जरूर चेक कर लें। बाइक सर्विस कराने के लिए आपकी बाइक कम से कम 2 हजार किलोमीटर चली हुई होनी चाहिए। इसलिए जरूर चेक करें कि आपकी बाइक को वास्तव में सर्विस की आवश्यकता है और कौन से काम करने की जरूरत है। 

    3. सर्विस के दौरान मौजूद रहें 

    जब भी बाइक की सर्विस कराएं तो मौके पर आप मौजूद रहें। सर्विस के दौरान उपस्थित रहना भी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योंकि कई बार मैकेनिक जो काम बाइक में नहीं भी करता है तो कह देता है कि यह काम बाइक में हुआ है और लंबा चौड़ा बिल बना देता है। जब भी आप बाइक की सर्विस करवाएं हमेशा अपनी आंखों के सामने ही करवाएं। इससे आपको बाइक में होने वाली दिक्कतों के बारे में भी पता चलता है। 

    4- मोबिल ऑयल जरूर चेंज करवाएं

    अपनी बाइक का इंजन ऑयल जरूर चेंज करवाएं। अगर आप बाइक का इंजन ऑयल चेंज नहीं करवाते हैं तो आपकी बाइक के इंजन की हालत और खराब हो सकती है। इंजन ऑयल बाइक के इंजन को मजबूती देता है और उसको लंबे समय तक सुचारू रखता है। इन बातों का ध्यान रखने से आप अपनी बाइक की सर्विस को सुरक्षित और प्रभावी बना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें : गाड़ी में हो गए हैं मच्छर, चूस रहें हैं आपका भी खून? बस अपनाए ये 4 आसान ट्रिक्स- भाग जाएंगे दूर