Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खराब मूड को भी झट से ठीक कर देंगे ये 5 आसान काम, तुरंत बदल जाएगा ब‍िगड़ा म‍िजाज

    Updated: Sun, 11 May 2025 12:06 PM (IST)

    बुरे दिन आना भी ज‍िंदगी का ही हिस्सा है। हालांक‍ि उनसे उबरने की ताकत भी हमारे अंदर ही होती है। जरूरत है बस खुद को समय देने खुद को समझने और प्यार करने की। आपको इन बातों का ध्‍यान रखना चाह‍िए क‍ि ये बुरा वक्त हमेशा के लिए नहीं रहेगा।

    Hero Image
    ये ट‍िप्‍स खराब मूड को बना देंगे बेहतर।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। हर क‍िसी को अपनी लाइफ में अच्‍छे-बुरे दौर से गुजरना पड़ता है। हालांक‍ि ये हमेशा के ल‍िए नहीं होता है। आपने बड़े बुजुर्गों को भी कहते सुना होगा क‍ि अच्‍छा समय है तो बुरा भी आएगा और बुरा समय है तो ये भी जल्‍दी बीत जाएगा। बस धैर्य रखने की जरूरत होती है। ऐसे में किसी एक चीज को पकड़कर उदास रहना सही नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार ऐसा होता है कि कुछ बुरा होने पर हम निराश हो जाते हैं। तनाव और ड‍िप्रेशन का श‍िकार हो जाते हैं। आगे के लिए बेहतर नहीं सोच पाते या फिर उस बुरे वक्त को भुला ही नहीं पाते है। अगर आप भी ऐसी क‍िसी पर‍िस्‍थि‍त‍ि से गुजर रहे हैं तो ये लेख आपके काम आ सकता है। हम आपको कुछ ऐसे असरदार ट‍िप्‍स देने जा रहे हैं ज‍िन्‍हें अपनाकर आप बुरे द‍िन में भी खुश रह सकते हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    खुद से बात करें

    जब भी आपका मन उदास हो, तो सबसे पहले खुद से ईमानदारी से बात करें। जो भी बातें आपको परेशान कर रही हैं, उन्हें स्वीकार करें। मन में ये दोहराते रहें क‍ि ये द‍िन भी बीत जाएगा। अच्‍छा समय जल्‍दी आएगा। इससे आपकाे खुशी म‍िलेगी। आप खुद को दोष देने से बचें।

    पेपर पर ल‍िखें फीलि‍ंग्‍स

    अगर आपको कोई बात‍ परेशान कर रही है और आप उसे क‍िसी से शेयर भी नहीं कर पा रहे हैं तो अपनी भावनाओं को कागज पर ल‍िखना शुरू कर दें। आप चाहें तो इन्‍हें बाद में जला भी सकते हैं। ऐसा करने से आपका मन हल्‍का होगा। निगेटिव फीलिंग का असर भी कम होगा।

    य‍ह भी पढ़ें: खुश रहने की 8 आदतें बदल देंगी ज‍िंदगी जीने का नजरिया, हर पल र‍हेंगे टेंशन फ्री

    प्राकृत‍ि के साथ ब‍िताएं समय

    अगर आप बहुत ज्यादा उदास हैं और आपको क‍िसी से बातचीत करना भी पसंद नहीं आ रहा है तो आप खुले वातावरण में जाएं। नेचर सब कुछ ठीक कर देता है। आप आसपास के पार्क में जाकर बैठ सकते हैं या फ‍िर वॉक कर सकते हैं। आप गार्डन‍िंग भी कर सकते हैं। इससे आपको अच्‍छा महसूस होगा।

    अपनी हॉबीज पर ध्यान दें

    ऐसे समय में आप वो काम करें जो आपको खुशी देती हो। ऐसा करने से आपको सुकून म‍िलेगा। आप पसंदीदा गाना सुन सकते हैं या खुद भी गा सकते हैं। पुरानी तस्‍वीरें देखने से भी मन अच्‍छा होता है। ये छोटी-छोटी चीजें दिल को सुकून देती हैं।

    सोशल मीडिया से बना लें दूरी

    जब भी आपका मूड खराब हो ताे साेशल मीड‍िया से दूरी बनाना ही बेहतर होता है। ये ज्यादा नि‍गेटिविटी ला सकता है। आप दूसरों की ‘परफेक्ट लाइफ’ देखकर खुद को कमतर समझने लगते हैं। इसलिए ऐसे दिनों में खुद को इंटरनेट से थोड़ा ब्रेक देना बेहतर होता है।

    यह भी पढ़ें: Happiness Tips: जीवन में खुशियों की बहार ला देंगी ये अच्‍छी आदतें, मेंटल हेल्‍थ भी रहेगी दुरुस्‍त

    comedy show banner