Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गुस्से में लाल हो जाते हैं लोग', सुना तो आपने भी होगा; मगर आज जान लीजिए इसकी असल वजह

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 01:38 PM (IST)

    गुस्सा आना एक बेहद आम प्रतिक्रिया है जिससे ज्यादातर लोग गुजरते हैं। गुस्से को लेकर कई कहावते भी हैं जिसमें से एक है गुस्से से लाल हो जाना (Facial Redness From Anger)। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि यह कहावत कहा से आई और ऐसा क्यों कहा जाता है। क्या वाकई गुस्सा आने पर चेहरा लाल हो जाता है। आइए जानें इस बारे में।

    Hero Image
    यहां पढ़ें गुस्से में मुंह लाल होने वाली कहावत का साइंस (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Facial Redness From Anger: गुस्सा एक नेचुरल भावना है, जो हर इंसान को कभी-न-कभी महसूस होती है। यह एक ऐसी कंडिशन है, जब हमारे शरीर और मन पर तनाव का असर साफ देखा जा सकता है (Anger Causes)। गुस्से के दौरान एक आम बदलाव, जो अक्सर देखने को मिलता है, वह है चेहरे का लाल हो जाना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना केवल बाहरी नहीं है, बल्कि इसके पीछे शरीर की कई प्रक्रियाएं काम कर रही होती हैं। आइए, इसके कारणों को समझते हैं कि क्यों गुस्सा आने पर चेहरा लाल हो जाता है (Anger Symptoms)।

    ब्लड फ्लो बढ़ना

    गुस्से की स्थिति में हमारा शरीर "फाइट या फ्लाइट" (लड़ो या भागो) मोड में चला जाता है। यह बॉडी का नेचुरल रिस्पॉन्स है। जब हम गुस्से में होते हैं, तो हमारा दिमाग शरीर को संकेत देता है कि वह खतरे की स्थिति में है। इसके जवाब में एड्रेनल ग्लैंड्स से एड्रेनालाईन नाम का हार्मोन रिलीज होता है। यह हार्मोन हार्ट रेट को बढ़ाता है और ब्लड वेसल्स को फैला देता है, ताकि शरीर के अंगों को ज्यादा ऑक्सीजन और एनर्जी मिल सके। इस प्रक्रिया में चेहरे के ब्लड भी फैल जाते हैं, जिससे चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है और वह लाल दिखाई देने लगता है।

    यह भी पढ़ें: दिन-ब-दिन गुस्सैल और एग्रेसिव होता जा रहा है बच्चा, तो माता-पिता ऐसे बनाएं उसे शांत और समझदार

    तापमान बढ़ना

    गुस्से के दौरान शरीर का तापमान भी बढ़ जाता है। जब ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है, तो शरीर में गर्मी पैदा होती है। चेहरे की त्वचा शरीर के अन्य हिस्सों की तुलना में ज्यादा सेंसिटिव होती है और इसमें ब्लड वेसल्स का जाल बहुत घना होता है। इसलिए, जब ब्लड फ्लो बढ़ता है, तो चेहरे की त्वचा गर्म हो जाती है और लाल दिखाई देती है। यह एक प्रकार की शारीरिक प्रतिक्रिया है जो शरीर के तापमान को बैलेंस करने की कोशिश करती है।

    इमोशनल रिएक्शन

    गुस्सा एक स्ट्रॉन्ग इमोशन है, जो हमारे दिमाग के अमिगडाला (Amygdala) नाम के हिस्से को एक्टिव कर देती है। यह हिस्सा इमोशन्स को कंट्रोल करता है। जब अमिगडाला एक्टिव होता है, तो यह हाइपोथैलेमस (Hypothalamus) को संकेत भेजता है, जो शरीर की नर्वस सिस्टम को एक्टिव कर देता है। इस प्रक्रिया में ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और चेहरे लाल नजर आता है।

    व्यक्तिगत अंतर

    हर व्यक्ति का शरीर अलग तरह से प्रतिक्रिया करता है। कुछ लोगों में गुस्से के दौरान चेहरा ज्यादा लाल हो जाता है, जबकि कुछ में यह असर न के बराबर दिखाई देता है। यह व्यक्ति की त्वचा के प्रकार, स्किन कलर और शारीरिक प्रतिक्रियाओं पर निर्भर करता है। 

    सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पहलू

    चेहरे का लाल होना केवल शारीरिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि इसमें सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पहलू भी शामिल हैं। गुस्से के दौरान चेहरे का लाल होना एक संकेत के रूप में काम करता है, जो दूसरों को यह बताता है कि व्यक्ति गुस्से है। यह एक प्रकार का सबकॉन्शियस कम्युनिकेशन है। इससे ग्रुप में तनाव को कंट्रोल करने में मदद मिलती थी।

    यह भी पढ़ें: बच्चों के मासूम दिल पर चोट देते हैं मां-बाप के 5 काम, धीरे-धीरे बना देते हैं चिड़चिड़ा और गुस्सैल